Team India's Jersey Leaked: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत बस कुछ दिन के भीतर ही होने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए हर टीम तैयारी कर रही है और खूब पसीना बहा रही है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल का टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बीसीसीआई ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन एक सरप्राइज ऐसा भी जिसने फैंस का मूड खराब कर दिया है. हर फैन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया की जर्सी का इंतजार है. सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसे टीम इंडिया की लीक जर्सी बताई जा रही है. ऐसे में फैंस इस जर्सी को देख भड़क उठे हैं.
एडिडास बीसीसीआई की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है और वो वनडे और टी20 की किट्स बनाती है. वनडे की जर्सी में तीन स्ट्राइप्स देखने को मिलते हैं. जबकि टी20 में अशोक चक्र. दोनों जर्सी के कंधे पर भी स्ट्राइप्स हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो जर्सी वायरल हो रही है उसे टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी बताई जा रही है. लेकिन स्पोर्ट्स तक इसपर मुहर नहीं लगाता है.
क्या है जर्सी में खास?
बता दें कि टीम इंडिया की ये लीक जर्सी ब्लू और ऑरेंज रंग की है. इसके अलावा जर्सी की बाहों पर नारंगी रंग है और एडिडास के तीन स्ट्राइप्स सफेद रंग में नजर आ रहे हैं. सामने की तरफ जर्सी ब्लू रंग की है और उसपर ड्रीम 11 के लोगो के साथ नारंगी रंग में इंडिया लिखा हुआ है. एक तरफ बीसीसीआई का लोगो है जबकि दूसरी तरफ एडिडास का लोग.
फैंस को आया गुस्सा
एक फैन ने इस जर्सी पर कमेंट करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में अगर टीम इंडिया की जर्सी इस रंग की होने वाली है तो ये बीसीसीआई की सबसे बड़ी गलती होगी. इसके अलावा एक और फैन ने कहा कि मैं इसे देख चौंक गया हूं और सोशल मीडिया छोड़ रहा हूं. वहीं एक और फैन ने इसे बेहद खराब बताया. हालांकि एक फैन ने कहा कि ये टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट जर्सी है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के पास टीम की कमान है. संजू सैमसन को टीम में मौका मिला है. वहीं केएल राहुल को टीम से बाहर रखा गया है. वहीं शिवम दुबे की एंट्री हुई है जबकि रिंकू सिंह रिजर्व में हैं. शुभमन गिल को भी रिजर्व में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: