T20 WC 2024: 'इनके जैसा पूरे देश में कोई नहीं', पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे अफरीदी, दामाद नदारद

T20 WC 2024: 'इनके जैसा पूरे देश में कोई नहीं', पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे अफरीदी, दामाद नदारद
आईसीसी इवेंट में जाते शाहिद अफरीदी, टॉस के दौरान बाबर आजम

Story Highlights:

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का समर्थन किया है

अफरीदी ने कहा कि देश में फिलहाल इनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई. हार के बाद हर तरफ पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है और फैंस खिलाड़ियों को निशाना बना रहे हैं. कई यहां तक कह रहे हैं कि पूरी टीम को बदल देना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. अफरीदी ने कहा कि बदलाव की जवाब नहीं है और ऐसा नहीं किया जा सकता.

बाबर-रिजवान जैसा देश में कोई खिलाड़ी नहीं

 

अफरीदी ने एक यूट्यूब चैनल पर कगहा कि हम पिछले कुछ दिनों से ये सुन रहे हैं कि टीम के 8-9 खिलाड़ियों को बाहर कर देना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता है. आप तब ऐसा करते हैं जब आपके इस तरह के खिलाड़ी पहले से ही तैयार हैं. अगर आप बाबर को हटाना चाहते हैं तो क्या आपके पास बाबर जैसा कोई खिलाड़ी है. क्या आपके पास मोहम्मद रिजवान जैसा कोई खिलाड़ी है. इस तरह की बातें तब सही लगती हैं जब आपके पास कोई मजबूत बेंच हो.

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत