अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग है. इस जंग पर ऑस्ट्रेलिया की भी नजर है. अफगानिस्तान की हार से ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुलेंगे, मगर किंग्सटाउन में खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया. जैसे ही अफगान पारी खत्म हुई. सेंट विंसेंट में तेज बारिश शुरू हो गई.
अब सबसे सवाल उठता है कि अगर अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से किस टीम को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा?
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 115 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 116 रन का टारगेट रखा. अगर बांग्लादेश की टीम बारिश के कारण अपनी पारी शुरू नहीं कर पाती है या फिर बांग्लादेश की पारी में कम से कम 5 ओवर नहीं हो पाए तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक एक पॉइंट मिलेंगे.
अफगानिस्तान को फायदा
इस एक पॉइंट के दम पर अफगानिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा कुल तीन अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दो पॉइंट और बांग्लादेश की टीम एक पॉइंट के साथ इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के 3 मैचों में एक जीत और दो हार से कुल दो अंक है. जबकि बांग्लादेश ने सुपर 8 में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए थे. जिस वजह से उसका खाता नहीं खेल पाया है. मैच धुलने पर अफगानिस्तान को फायदा होगा. अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 43 रन रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए. उनके अलावा कप्तान राशिद खान ने 10 गेंदों में नॉटआउट 19 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-