टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरु होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वॉर्म-अप मैचों के जरिए तैयारियों को अंतिम रुप दे रही हैं. ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए वॉर्म मैच में कंगारूओं ने एकतरफा जीत जरूर दर्ज की, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने सेलेक्टर जॉर्ज बेली और हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड का सहारा भी लेना पड़ा.
सेलक्टर और हेड कोच को करनी पड़ी फील्डिंग
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैच के लिए ऑस्ट्रलियाई स्क्वॉड के 15 खिलाड़ियों में से सिर्फ 9 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे. ऐसे में उन्हें अपने हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली को फील्डिंग करानी पड़ी. दोनों ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले की पहली पारी के दौरान फील्डिंग की. आईपीएल 2024 के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एक छोटा ब्रेक दिया गया है, जिससे वो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फ्रेश रहें. इसीलिए, सेलेक्टर और हेड कोच को नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ा.
डेविड वॉर्नर का तूफानी अर्धशतक
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने धावा बोला. मिचेल मार्श ने वॉर्नर के साथ मिलकर 3 ओवरों में ही 39 रनों की सलामी साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया. आईपीएल 2024 में चोट से जूझने वाले डेविड वार्नर ने नामीबिया के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और केवल 21 गेंदों में 54 रन ठोक डाले. इसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने महज 10 ओवरों में ही 7 विकेटों से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024 के लिए रवाना होने से पहले वर्ल्ड चैंपियन के साथ डिनर पर विराट कोहली, Video वायरल