ऑस्ट्रेलियाई टीम को नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान पर उतरना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और सेलेक्टर जॉर्ज बैली को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फील्डिंग करनी पड़ी. दरअसल इस वार्म अप मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 9 ही खिलाड़ी थे. ऐसे में 11 खिलाड़ी पूरे करने के लिए मैक्डोनाल्ड और बैली को बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर फील्डिंग के लिए आना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने पहला वार्म अप मैच सात विकेट से जीता. आईपीएल में खराब फॉर्म में जूझ डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में 21 गेंदों पर नॉटआउट 54 रन ठोके. नामीबिया के दिए 120 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वार्मअप मैच
कई प्लेयर्स को वर्ल्ड कप से पहले आराम
पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क आईपीएल का फाइनल खेले थे. वो ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड से जुड़ने से पहले घर लौटे. कमिंस और हेड सनराइजर्स हैदराबाद तो स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था. इतना ही नहीं रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन भी इस वक्त परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पांचों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024 के लिए रवाना होने से पहले वर्ल्ड चैंपियन के साथ डिनर पर विराट कोहली, Video वायरल