T20 WC, IND vs BAN : वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर दो जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सिर्फ एक अभ्यास मैच खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच एक जून को अमेरिका के उसी न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाना है. जहां पर नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला होने वाला है. इस तरह भारत के सामने अभ्यास मैच से पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
शाकिब अल हसन ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से पिछले कुछ सालों में जिस तरह से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी की है. वह काफी शानदार रही. एक कप्तान के तौरपर उनका रिकॉर्ड काफी दमदार है और टीम के लीडर के तौरपर हर एक खिलाड़ी उनका सम्मान भी करता है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दमपर मैच को जिताने का माद्दा रखते हैं.
अभ्यास मैच में कोहली का खेलना मुश्किल
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उसमे से बेस्ट कॉम्बिनेशन बनाकर रोहित शर्मा अभ्यास मैच में बांग्लादेश के सामने उतरना चाहेंगे. हालांकि 31 मई को अमेरिका पहुंचने वाले विराट कोहली का इस मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. जबकि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद करना चाहेंगे. बांग्लादेश के सामने अभ्यास मैच के बाद टीम इंडिया पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से आगाज करना चाहेगी. जबकि इसके बाद नौ जून को पाकिस्तान और फिर न्यूयॉर्क में टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ 12 जून को मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-