'वो छोटा बच्‍चा है, उसने अपना सब कुछ डिलीट कर दिया', वजन को लेकर ट्रोल हो रहे आजम खान के सपोर्ट में उतरे अहमद शहजाद, Video

'वो छोटा बच्‍चा है, उसने अपना सब कुछ डिलीट कर दिया',  वजन को लेकर ट्रोल हो रहे आजम खान के सपोर्ट में उतरे अहमद शहजाद, Video
आजम खान को एक मैच में मौका मिला

Story Highlights:

T20 world cup 2024: पाकिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप में सफर मुश्किल

आजम खान के सेलेक्‍शन पर उठे सवाल

पाकिस्‍तानी विकेटकीपर-बल्‍लेबाज आजम खान इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बिजी है और अपने वजन और फिटनेस को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. अब उनके सपोर्ट में अहमद शहजाद उतरे. उन्‍होंने एक शो में आजम खान की बेइज्‍जती ना करने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि आजम खान पाकिस्‍तान का फ्यूचर हो सकते हैं. उनके वजन की बजाय उनके आंकड़े और परफॉर्मेंस पर बात करनी चाहिए.  

अहमद शहजाद ने कहा कि आलोचना जरूर करनी चाहिए, मगर बॉडी शेमिंग नहीं करनी चाहिए. वो छोटे बच्‍चे हैं. उनके खेल, आंकड़े, प्रदर्शन पर बात करें, मगर उनकी बॉडी शेमिंग ना करें. उस बच्‍चे ने सारी चीजें डिलीट कर दी हैं. वो पाकिस्‍तान का भविष्‍य हो सकते हैं, तो ऐसा ना करें.आप सीनियर्स पर बात करते हैं. वो लोग प्रेशर के साथ डील कर सकते हैं. छोटे बच्‍चे नहीं कर सकते.

दरअसल ट्रोल से परेशान होकर आजम खान ने बीते दिनों अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्‍ट डिलीट कर दिए थे. हालांकि इस वर्ल्‍ड कप में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पाकिस्‍तान ने ग्रुप स्‍टेज में तीन मैच खेले, जिसमें आजम को एक मैच खेलने का मौका मिला, मगर अमेरिका के खिलाफ वो खाता तक नहीं खोल पाए थे. अमेरिका ने पाकिस्‍तान को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किया था. जिसके बाद आजम के सेलेक्‍शन और पाकिस्‍तानी टीम की काफी आलोचना हुआ. हालांकि उसके बाद अगले दो मैचों में आजम को मौका नहीं मिला.

 

 

पाकिस्‍तान की बात करें तो टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान का सफर मुश्किल हो गया. बाबर की टीम उस कंडिशन में सुपर 8 में पहुंच सकती है, जब अमेरिका आयरलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाए और फि पाकिस्‍तानी आयरलैंड को पीटकर सुपर 8 में पहुंच जाए. अगर अमेरिका  और आयरलैंड का मुकाबला बारिश के कारण धुलता है तो भी पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप से बाहर हो जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

MS Dhoni Charity: फौजी, युवा खिलाड़ी और बच्चे, धोनी ने इन तरीकों से जरूरतमंदों को दिया सहारा

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान आज रात 10 बजे हो जाएगा बाहर? जानिए बाबर आजम एंड कंपनी के लिए कौन लेकर आ रहा कयामत