T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सहित ये 10 टीमें बाहर, अब चार में से दो पर लटकी तलवार

T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सहित ये 10 टीमें बाहर, अब चार में से दो पर लटकी तलवार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024से बाहर हुईं 10 टीमें

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का नाम भी शामिल

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में जारी 20 टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप स्टेज अब समाप्ति की दहलीज पर है. जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सहित अभी तक 10 टीमें जहां बाहर हो चुकी हैं. वहीं चार टीमों में से दो टीमों का अभी सुपर-आठ में जाना बाकी है. जिससे दो अन्य टीमों पर बाहर होने की तलवार लटकी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि हर एक ग्रुप से अभी तक कौन-कौन सी टीमें बाहर हो चुकी हैं.


ग्रुप-ए से कौन सी टीम हुई बाहर ?

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा की टीमें शामिल थी. जिसमें पाकिस्तान और कनाडा की टीम हारकर बाहर हो चुकी हैं. जबकि भारत और अमेरिका की टीम ने सुपर-आठ में जगह बना डाली.


ग्रुप-बी का क्या है हाल ?


ग्रुप-बी में अभी तक तीन मैचों में तीन जीत से ऑस्ट्रेलिया जहां सुपर-आठ में जगह बना चुकी है. वहीं स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में आगे जाने की होड़ शामिल है. जबकि नामीबिया और ओमान की टीम बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच हारती है तो इंग्लैंड को हर हाल में नामीबिया के सामने आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी, जिससे उनकी टीम सुपर-आठ में चली जाएगी.


ग्रुप-सी से न्यूजीलैंड हुई बाहर ?


ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा और तीन मैचों में एक जीत से उनकी टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी है. जबकि वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने सुपर-आठ में जगह बना डाली. इसके अलावा युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीम भी बाहर हो चुकी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान की टीम बाहर मगर इसके बावजूद सुपर-8 में खेलेंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानिए क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाहर होने पर शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद का बचाव करते हुए बाबर आजम को जमकर सुनाया, बताई अंदर की बात
Pakistan Out: एक 601 दुबई के लिए...पाकिस्तान हुआ बाहर तो वसीम अकरम गुस्से से हुए लाल, टीम का अगला प्लान बता उड़ाया मजाक