पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी कमर कस ली है. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तानी टीम छह जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद पाकिस्तानी टीम नौ जून को भारत से टकराएगी. इससे पहले बाबर आजम ने अपनी स्ट्राइक रेट पर खुलकर बात की. दरअसल बाबर की स्ट्राइक रेट पर कई दफा सवाल उठे हैं.
पिछले दो साल से बाबर का स्ट्राइक रेट 140-142 के बीच रहा, जो उससे 4 से 5 साल की तुलना में बेहतर है. PCB पॉडकास्ट में बाबर ने अपनी स्ट्राइक रेट पर कहा-
कभी आप संतुष्ट नहीं हो सकते. किसी स्ट्राइक रेट पर आप संतुष्ट नहीं होते. पहले वाला स्ट्राइक रेट सही हो सकता है, उस समय की मांग थी. अब लगा ये बेहतर होना चाहिए. उस पर काम किया. मुझे पता है कि मैं कहां संघर्ष कर रहा हूं. मैं उस पर काम करता रहता हूं. स्ट्राइक रेट पर बहुत बहस चलती रहती है, मगर समय की डिमांड भी देखनी होती है, मगर आप हर वक्त एक स्ट्राइक रेट से भी नहीं खेल सकते. स्ट्राइक रेट कंडिशन पर भी निर्भर करती है.
शुरुआत से छक्के नहीं लगा सकता
बाबर का कहना है कि उनका खेल थोड़ा अलग है. उन्हें वक्त लगता है. वो मैदान पर जाते ही तूफानी बैटिंग शुरू नहीं कर सकते. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा-
मैं समय लेकर गेम को चलाने वाला प्लेयर हूं. मैं मैदान पर जाते ही छक्के मारने वाला प्लेयर नहीं हूं. मैं साइम अयूब या फखर जमां नहीं बन सकता. मुझे पता है कि मैं अपने खेल को कैसे आगे लेकर जा सकता हूं. मुझे कौनसे शॉट खेलने हैं. शुरुआत के छह ओवर में मेरा क्या टारगेट है. मैं अपने बेसिक पर रहता हूं.
बाबर आजम के नाम इंटरनेशनल टी20 में तीन शतक है. टी20 में 150 की स्ट्राइक रेट से वो कई यादगार पारियां खेल चुके हैं, मगर इस कंसिटेंसी ना होने पर उन्होंने कहा-
ऐसा सिएचुशन की वजह से होता है. जब आप खेल रहे हैं तो कोई आउट भी हो रहा है. टीम को लेकर भी चलना होता है. ऐसा उनके निजी रिकॉर्ड के कारण नहीं हुआ. जब से वो कप्तान बने हैं, उन्होंने अपने निजी टारगेट को पीछे रख दिया है. टीम को पहले रखता हूं. लोगों को लगता है कि मैं खुद के लिए खेलता हूं, मगर ऐसा करूं तो एक अलग गेम हो जाएगा.
बाबर आजम ने कहा कि कई बार उनकी गलती भी रही, जिसे वो सुधारने की कोशिश करते हैं. वो देखते हैं कि वो किस ओवर में अच्छा कर सकते थे.
ये भी पढ़ें