विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में परेशान के लिए संन्यास से वापस आने वाले मोहम्मद आमिर इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. बाबर आजम की सबसे बड़ी ताकत आमिर ने अब उनकी टेंशन बढ़ा दी है. बाबर की टेंशन स्पॉट फिक्सिंग के चलते बढ़ी है. दरअसल आमिर को आयरलैंड का वीजा नहीं मिल रहा है और उनके लिए ये दौरा टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है. पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.
हालांकि पाकिस्तान ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया और ये भी साफ कर दिया था कि इन 18 में से ही 15 प्लेयर्स वर्ल्ड कप खेलेंगे. इस स्क्वॉड में आमिर को भी चुना गया, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए ही रिटायरमेंट से वापसी की, मगर अब उनका आयरलैंड दौरे पर जाना ही मुश्किल हो रहा है. आमिर को छोड़कर पाकिस्तान के स्क्वॉड के सभी सदस्यों को आयरलैंड का वीजा मिल गया है, मगर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण जेल की सजा काटने के चलते आमिर को वीजा मिलने में दिक्कत आ रही है. पाकिस्तानी टीम मंगलवार को आयरलैंड के लिए रवाना होगी. एक सूत्र के अनुसार-
2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले और इसके बाद जेल की सजा और बैन के कारण अब भी उनकी वीजा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. पीसीबी को 2018 में भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब पाकिस्तान आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर गया था. आमिर को तब बाद में वीजा जारी किया गया था. हमें उम्मीद है कि आमिर को एक या दो दिन में वीजा मिल जाएगा और वो बाद में टीम से जुड़ सकते हैं.
कोहली VS आमिर
कोहली ने आमिर की 60 गेंदों का सामना किया, जिसमें वो पाकिस्तानी गेंदबाज के दो बार शिकार बने. आमिर की गेंदों पर उन्होंने 56 रन बनाए. आमिर का पहली बार शिकार कोहली 2016 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बने थे. जबकि दूसरी बार उनका विकेट थोड़ा विवादित था. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में आमिर की गेंद पर कोहली को अंपायर ने आउट करार दिया था, जबकि रिप्ले में साफ दिखा था कि उनका बल्ला गेंद को टच भी नहीं हुआ. हालांकि इसके बाद भारतीय स्टार ने रिव्यू नहीं लिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: