T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह की उथलपुथल को रोहित शर्मा ने इस लाइन को बोलकर कराया शांत, वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में जगह ना मिलने से थे परेशान, IPL चैंपियन बनने के बाद खुलासा

T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह की उथलपुथल को रोहित शर्मा ने इस लाइन को बोलकर कराया शांत, वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में जगह ना मिलने से थे परेशान, IPL चैंपियन बनने के बाद खुलासा
रिंकू सिंह को वर्ल्‍ड कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी रखा गया है

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ी हैं

T20 World Cup 2024: रिंकू वर्ल्‍ड कप के लिए अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके

रिंकू सिंह टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए उड़ान भर चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाकर अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले रिंकू को बखूबी पता है कि उन्‍हें शायद ही खेलने का मौका मिले, मगर वो टीम इंडिया के इस अभियान से जुड़कर भी खुश हैं. वो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़ेंगे. हालांकि कुछ दिन पहले वो वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में जगह ना मिलने से परेशान जरूर थे, फिर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने एक लाइन बोलकर उनके अंदर मची उथल पुथल को शांत कर दिया. 

उड़ान भरने से पहले खुद रिंकू ने इसका खुलासा किया कि 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में जगह ना मिलने के बाद उनकी रोहित शर्मा से क्‍या बात हुई थी. दैनिक जागरण के अनुसार रिंकू ने बताया कि अच्‍छा प्रदर्शन करने के बावजूद जब उनका चयन नहीं हुआ तो उन्‍हें तकलीफ हुई. वो शुरू में परेशान भी हुए. फिर रोहित शर्मा से उनकी बातचीत हुई. रिंकू का कहना है कि भारतीय कप्‍तान ने उनसे मेहनत करते रहने के लिए कहा, क्‍योंकि दो साल फिर बाद वर्ल्‍ड कप है. 

रोहित से रिंकू की क्‍या हुई थी बातचीत

 

रोहित ने केवल यही कहा कि मेहनत करते रहना. दो साल बाद फिर वर्ल्‍ड कप है. ज्‍यादा परेशान होने की बात नहीं है.


रिंकू ने कहा कि वो टीम को वर्ल्‍ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं और वो जितना हो सके, उतना योगदान देंगे. उनका कहना  है कि वो रिजर्व खिलाड़ी में भी खुश हैं, क्‍योंकि वो जहां से आते हैं, वहां से रिजर्व रहना भी उनके लिए बड़ी बात है. 

 

ये भी पढ़ें- 

सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी का टीम इंडिया हेड कोच के लिए आवेदन! बीसीसीआई को मिले 3000 एप्‍लीकेशन

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?

T20 World Cup 2024 के लिए रिंकू सिंह- यशस्‍वी जायसवाल समेत चार भारतीय खिलाड़ी रवाना, संजू सैमसन ने क्‍यों नहीं भरी साथ में उड़ान?