T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, अमेरिका समेत इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए टक्‍कर, जानें सुपर 8 का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, अमेरिका समेत इन टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए टक्‍कर, जानें सुपर 8 का पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपना पहला सुपर 8 मैच खेलेगी

Highlights:

T20 World Cup 2024: सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे

T20 World Cup 2024: भारत का पहला सुपर 8 मैच अफगानिस्‍तान से

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का ग्रुप स्‍टेज लगभग आखिरी पड़ाव है. इसके बाद आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए टक्‍कर होगी. 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसकी सात टीमें कंफर्म हो गई है और एक टीम का लगभग जगह बनाना तय है. भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्‍टइंडीज ने आसानी से सुपर 8 में जगह बनाई. उनके अलावा अमेरिका, अफगानिस्‍तान और इंग्‍लैंड की टीम भी अगले दौर में पहुंच गई है. बांग्‍लादेश सुपर 8 में पहुंचने के बेहद करीब है. उसे नेपाल के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है, जिसे जीतकर वो सुपर 8 में पहुंच जाएगा. 

 

अगर बांग्‍लादेश की टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच गंवा देती है तो उसे दुआ करनी होगी कि नेदरलैंड्स की टीम अपना अगला मैच ना जीते, अगर जीते भी तो अंतर बहुत ज्‍यादा ना होगा, ताकि वो नेट रन रेट के आधार पर सुपर 8 में पहुंच सके. हालांकि बांग्‍लादेश और नेदरलैंड्स के रन रेट में काफी अंतर है, जिसे भर पाना नेदरलैंड्स के लिए आसान नहीं होगा. 

 

आईसीसी ने सुपर 8 के लिए पहले ही आठ टीमों की सीड तय कर दी थी. साथ ही ये साफ कर दिया था कि सीडेड टीम अगर क्‍वालिफाई नहीं कर पाती है, तो उसकी सीड उस ग्रुप से क्‍वालिफाई करने वाली दूसरी टीम को मिल जाएगी.

 

आईसीसी की दी गई सीड


Group 1: भारत (A1), ऑस्‍ट्रेलिया (B2), न्‍यूजीलैंड (C1), श्रीलंका (D2)


Group 2: पाकिस्‍तान (A2), इंग्‍लैंड (B1), वेस्‍टइंडीज (C2), साउथ अफ्रीका (D1)


श्रीलंका की टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो चुकी है. ऐसे में ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका के अलावा जो दूसरी टीम क्‍वालिफाई करेगी, वो उसकी जगह ले लेगी, फिर चाहे वो बांग्‍लादेश हो या नेदरलैंड्स. अफगानिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड की सीड और अमेरिका ने पाकिस्‍तान की सीड पर कब्‍जा किया.


किस ग्रुप से किसने किया सुपर 8 के लिए क्‍वालिफाई

 

ग्रुप A: भारत, अमेरिका

ग्रुप-B: इंग्‍लैंड, ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप-C: अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज

ग्रुप-D: साउथ अफ्रीका, बांग्‍लादेश/ नेदरलैंड्स

 

सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों का ग्रुप

Group 1Group 2
भारत इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलियाअमेरिका
अफगानिस्तानसाउथ अफ्रीका
बांग्लादेश/नेदरलैंड्सवेस्टइंडीज

सुपर 8 का पूरा शेड्यूल 

 

मैचतारीखस्‍थान
अमेरिका vs साउथ अफ्रीका19 जूनएंटीगा
इंग्‍लैंड vs वेस्‍टइंडीज20 जूनसेंट लूसिया
भारत vs अफगानिस्‍तान20 जूनबारबाडोस
ऑस्‍ट्रेलिया vs बांग्‍लादेश/नेदरलैंड्स21 जूनएंटीगा
इंग्‍लैंड vs साउथ अफ्रीका21 जूनसेंट लूसिया
अमेरिका vs वेस्‍टइंडीज22 जूनबारबाडोस
भारत vs बांग्‍लादेश/नेदरलैंड्स22 जूनएंटीगा
अफगानिस्‍तान vs ऑस्‍ट्रेलिया23 जूनसेंट विंसेंट
अमेरिका vs इंग्‍लैंड23 जूनबारबाडोस
वेस्‍टइंडीज vs साउथ अफ्रीका24 जूनएंटीगा
भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया24 जूनसेंट लूसिया
अफगानिस्‍तान vs बांग्‍लादेश/नेदरलैंड्स25 जूनसेंट विंसेंट

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत