T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्‍यूयॉर्क पहली बार मैच खेलने से पहले बड़ा बयान, कहा- 5 जून के लिए हम...

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्‍यूयॉर्क पहली बार मैच खेलने से पहले बड़ा बयान, कहा- 5 जून के लिए हम...
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में रोहित शर्मा (PC: ICC)

Highlights:

Rohit Sharma, T20 World Cup: नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और बांग्‍लादेश का मुकाबलाRohit Sharma, T20 World Cup: न्‍यूयॉर्क में पहली बार मैच खेलेगी भारतीय टीम

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे पहले टीम एक जून को बांग्‍लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी. टीम इंडिया के पास इस वार्मअप मैच से अमेरिका के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्‍टेडियम को समझने का भी मौका है, क्‍योंकि न्‍यूयॉर्क में टीम पहली बार मैच खेलने मैदान पर उतरेगी और नासाउ काउंटी स्‍टेडियम भी पूरे समय पहले ही तैयार हुआ है. 

 

ऐसे में भारतीय टीम के इस मैदान पर खेलने  का बिल्‍कुल भी अनुभव नहीं है. ऐसे में बांग्‍लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच से टीम इंडिया की नजर परिस्थिति को समझने की होगी, क्‍योंकि टीम  को अपने ग्रुप मैच के शुरुआती तीन मैच यहीं पर खेलने हैं, जिसमें 9 जून को भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर भी शामिल है. 
 

स्‍टेडियम पर रोहित का बयान

 

वार्मअप मैच से पहले रोहित शर्मा ने न्‍यूयॉर्क में पहली बार खेलने पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा-

 

ये स्टेडियम खुला मैदान है और काफी खूबसूरत है. हम यहां अपना पहला मैच खेलेंगे तो मैं यहां के माहौल को महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकता.  यहां की अच्‍छी कैपिसिटी है और उम्‍मीद है कि ये शानदार होगा.


भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने आगे कहा- 

 

हम पहले यहां नहीं खेले हैं, इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को समझना चाह रहे हैं. हम कोशिश करेंगे और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाएंगे, 5 जून की स्थिति के लिए तैयार होंगे. वार्म अप मैच मैदान, पिच और इस तरह की चीजों का अनुभव हासिल करने के बारे में है.


वर्ल्‍ड कप का इंतजार कर रहे हैं फैंस

 

अमेरिका में पहली बार क्रिकेट वर्ल्‍ड कप हो रहा है. वहीं न्‍यूयॉर्क में पहली बार भारतीय टीम खेलेगी. न्‍यूयॉर्क के लोगों में क्रिकेट को लेकर दिलचस्‍पी पर भारतीय कप्‍तान ने कहा- 


मुझे पूरा यकीन है कि सभी टीमों के फैंस काफी उत्साहित हैं और इस वर्ल्डकप का इंतजार कर रहे हैं. यहां के लोगों को इस टूर्नामेंट में काफी मजा आने वाला है, क्योंकि ये पहली बार होगा जब यहां टी 20 वर्ल्डकप हो रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में दो बार हो सकता है महामुकाबला, जानिए पूरा समीकरण और गणित

ENG vs PAK : इंग्लैंड से सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द आया बाहर, कहा - टी20 वर्ल्ड कप में हम गलती...

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड विकेटकीपर का 30 की उम्र में संन्‍यास, साउथ अफ्रीका के लिए खेला था सबसे पहला इंटरनेशनल मैच