रोहित शर्मा की सेना ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी कमर कस ली है. भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलेगी. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टीम वार्म अप मैच खेलेगी. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को आयरलैंड, कनाडा, पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
अमेरिका पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है और ये भी काफी रोमांचक होने वाला है कि भारतीय टीम अपने सारे ग्रुप मैच अमेरिका में ही खेलेगी. रोहित की सेना पांच जून से 15 जून के बीच अपने ग्रुप के चारों मैच खेलेगी. इसके बाद अपने ग्रुप में टॉप दो में रहने के बाद वो सुपर 8 का मुकाबला खेलेगी. इसके बाद टीम की असली जंग शुरू होगी. हालांकि ग्रुप स्टेज में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.
• ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड, अमेरिका
• ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
• ग्रुप सी- न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा
• ग्रुप डी- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेदरलैंड्स, नेपाल
भारत का ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
दिन | विपक्षी टीम | जगह |
5 जून | आयरलैंड | न्यूयॉर्क |
9 जून | पाकिस्तान | न्यूयॉर्क |
12 जून | अमेरिका | न्यूयॉर्क |
15 जून | कनाडा | फ्लोरिडा |
सुपर 8 में ये हो सकता है टीम इंडिया का शेड्यूल
हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर- 8 के लिए क्वालिफाई कर करेगी और इन आठ टीमों को भी 4-4 के ग्रुप एक और दो में बांटा जाएगा. सुपर 8 में टीमों को पहले ही सीड दे दी गई है. आईसीसी ने हर ग्रुप की दो-दो टीमों को सीड दिया है. अगर आठ सीडेड टीमों में से कोई टीम सुपर 8 में नहीं पहुंचती है, उसकी जगह क्वालिफाई करने वाली अनसीडेड टीम ले लेगी.
अगर अभी भी सीड के अनुसार भारत के सुपर 8 मैचों के शेड्यूल की बात करें तो उसे ए 1 सीड दी गई है और 19 जून से शुरू होने वाले सुपर 8 में उसका पहला मुकाबला C1 यानी ग्रुप सी की टॉप टीम से होगा और ग्रुप सी में न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा की टीम है. अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर भी रहती है तो उसकी सीड ए वन ही रहेगी और सुपर 8 में ग्रुप ए में रहेगी.
टॉप 8 टीमों की सीड
ग्रुप ए- भारत (ए1) और पाकिस्तान (ए2)
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया (बी1) और इंग्लैंड (बी2)
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड (सी1) और वेस्ट इंडीज (सी2)
ग्रुप डी - श्रीलंका (डी1) और साउथ अफ्रीका (डी2)
भारत का सुपर आठ का संभावित शेड्यूल
तारीख | विपक्षी टीम | जगह |
20 जून | C 1 (न्यूजीलैंड) | ब्रिजटाउन |
24 जून | D 1 (श्रीलंका ) | नॉर्थ साउंड |
22 जून | B 2 (इंग्लैंड) | ग्रोस आइलेट |
ग्रुप एक और दो दोनों की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेगी, जो 27 जून को खेला जाएग और दोनों सेमफाइनल की विनर 29 जून को ब्रिजटाउन में खिताब मुकाबले में टकराएगी.
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ये भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या का अमेरिका पहुंचते ही पहला रिएक्शन, दिया सबसे बड़ा अपडेट, Video