T20 WC 2024: टॉप-10 गेंदबाजों और बल्लेबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान का दबदबा, जानें टीम इंडिया के कितने खिलाड़ी शामिल

T20 WC 2024: टॉप-10 गेंदबाजों और बल्लेबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान का दबदबा, जानें टीम इंडिया के कितने खिलाड़ी शामिल
जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फजलहक फारुकी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अहम रोल अदा किया. कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट गेंदबाजों के नाम रहा. लेकिन इस बीच कुछ मुकाबले ऐसे भी थे जिनमें बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्के लगाए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाजों और बल्लेबाजों में दो-दो भारतीय नाम भी शामिल हैं. तो चलिए एक बार उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से दमदार प्रदर्शन किया है.

गुरबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 281 रन बनाए हैं. उनके बाद 257 रन बनाने वाले रोहित शर्मा का नाम है. तीसरे स्थान पर 255 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं. वहीं, चौथे नंबर पर 243 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक हैं. 231 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान पांचवे स्थान पर हैं. इन नामों के साथ-साथ निकोलस पूरन (228 रन), एंड्रिज गौस (219 रन), जोस बटलर (214 रन), सूर्यकुमार यादव (190 रन) और हेनरिक क्लासेन (190 रन) का नाम आता है. 

1. रहमानुल्लाह गुरबाज- 281 रन
2. रोहित शर्मा - 257 रन
3. ट्रेविस हेड - 255 रन
4. क्विंटन डिकॉक - 243 रन
5. इब्राहिम जादरान - 231 रन
6. निकोलस पूरन - 228 रन
7. एंड्रिज गौस - 219 रन
8. जोस बटलर - 214 रन
9. सूर्यकुमार यादव - 199 रन
10. हेनरिक क्लासेन - 190 रन

 

फजलहक फारुकी टॉप विकेट टेकर

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी और भारत के अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 8 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. हालांकि लिस्ट में बेहतर इकॉनमी रेट और औसत के कारण फारुकी ऊपर हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर 8 मैचों में 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह हैं.  साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्किया भी 15 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं. हालांकि, बुमराह की इकॉनमी 4.17 की है, जो टॉप 10 गेंदबाजों में इस सीजन सबसे अच्छी है. उनके बाद 14 विकेट लेने वाले राशिद खान और रिशाद हुसैन का नाम आता है. फिर 13 विकेट लेने वाले नवीन उल हक, अल्जारी जोसेफ, एडम जैम्पा और कगिसो रबाडा आते हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप-10 गेंदबाज

 

1. फजलहक फारुकी - 17 विकेट
2. अर्शदीप सिंह - 17 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह - 15 विकेट
4. एनरिक नॉर्खिया - 15 विकेट
5. राशिद खान - 14 विकेट
6. रिशाद हुसैन - 14 विकेट
7. नवीन उल हक - 13 विकेट
8. अल्जारी जोसेफ - 13 विकेट
9. एडम जैम्पा - 13 विकेट
10. कगिसो रबाडा - 13 विकेट

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ