बाबर आजम की टीम पाकिस्तानी मेजबान अमेरिका के खिलाफ गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मैच से पहले अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान टीम को वॉर्निंग दी है. पटेल का कहना है कि 30-40 मिनट में ही वो विपक्षी टीम पर दवाब बना लेंगे. पटेल को मजबूत पाकिस्तान के खिलाफ जीत का पूरा यकीन है.
अमेरिका ने अपने ओपनिंग मैच में कनाडा को सात विकेट से हराया था और टीम जीत के इस सफर को बरकरार रखना चाहती है. वो उसी अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने कहा-
पहले मैच की जीत से हमें मदद मिली है. हमें अच्छी लय मिली. पाकिस्तान एक अच्छी और अनुभवी टीम है. उनके पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं. हमारा फोकस मोहम्मद आमिर को टैकल करने पर है.
खुद के खेल पर मोनांक का फोकस
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के विकेट पर अमेरिकी कप्तान ने कहा-
वो तीनों फॉर्मेट में अच्छे बल्लेबाज हैं. वो अहम खिलाड़ी हैं और वो कप्तान हैं. उनका विकेट हमारे लिए काफी अहम होगा. हम सभी उनके आंकड़े जानते हैं. वो टी20 में बहुत कंसिटेंट हैं.
मजबूत विपक्षी टीम होने के बावजूद पटेल का कहना है कि उनकी टीम का पूरा फोकस उनके अपने खेल पर है. उन्होंने कहा-
हमारा फोकस पाकिस्तान पर नहीं है. हम अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. हम इस चीज को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उसी तरह से खेलना जारी रखें, जैसा खेल रहे हैं और आप जानते हैं, ये टी20 क्रिकेट है. एक बार 30-40 मिनट मैदान पर आपके अच्छे गुज़र गए, तो आप नहीं जानते. हम उनके मुंह से मैच छीन लेंगे.
ये भी पढ़ें-