पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट का कहना है कि हर खिलाड़ी अपनी काबिलियत के दम पर नेशनल टीम की प्लेइंग इलेवन में हैं. उनका कहना है कि किसी प्लेयर की तुलना किसी दूसरे खिलाड़ी के स्टाइल से करना गलत है. टी20 क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट पर काफी बहस और चर्चा चल रही है. विराट कोहली और बाबर आजम को भी स्ट्राइक रेट को लेकर कई एक्सपर्ट की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय स्टार कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर हर किसी की नजरें रहने वाली है. आईपीएल 2024 में भी कोहली को स्ट्राइक रेट के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सलमान बट ने एक शो में कहा-
स्ट्राइक रेट प्रोसेज का रिजल्ट है और वो प्रोसेज मेरिट के हिसाब से बैटिंग करना है. लंबे समय तक खेलते रहने के बाद बल्लेबाज के पास हर अच्छी खराब गेंद का जवाब होता है, मगर जिस लोगों को इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 का भी औसत नहीं है और जो एशिया के बाहर कभी नहीं खेले, वो स्ट्राइक रेट को लेकर बात कर रहे हैं.
सलमान बट ने आगे कहा-
बाबर आजम बिल्कुल सही बोल रहे हैं कि वो सइम अयूब की तरह बैटिंग नहीं कर सकते. बाबर वो प्लेयर हैं, जिन्होंने 10 में से 9 बार रन बनाए हैं. जैसा कोहली करते हैं. आप चाहे कोहली डांस करें. बाबर डांस करें तो माइकल जैक्सन लगे. गाना गाए तो नूर जहां लगे, ये नहीं हो सकता.
पाकिस्तान की टीम छह जून को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. उसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच नौ जून को न्यूयॉर्क में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-