अमेरिका ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया और उसकी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे सौरभ नेत्रवलकर, जिन्होंने बाबर आजम की सेना को सुपर ओवर में 19 रन बनाने नहीं दिए और 13 रन पर रोककर अमेरिका की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिख दी. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपने दोस्त नेत्रवलकर की इस प्रदर्शन को लेकर तारीफ की.
दरअसल नेत्रवलकर भारतीय मूल के हैं. 16 अक्टूबर 1991 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था. बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का शौक था, जिसे उन्हें फॉलो किया. वो भारत की तरफ से केएल राहुल, मयंक अग्रवाल के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. कूच बिहार ट्रॉफी 2008-2009 में उन्होंने छह मैचों में 30 विकेट लिए थे, मगर अब उनकी पहचान टीम इंडिया नहीं, बल्कि अमेरिकी टीम है.
बाबर आजम vs सौरभ नेत्रवलकर
बाबर और नेत्रवलकर करीब 14 साल पहले भी टकरा चुके थे. साल 2010 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में यंग बाबर की पाकिस्तानी टीम ने क्वार्टर फाइनल में झटका दे दिया था. भारत को हार का सामना करना पड़ा था. उस हार का बाबर से हिसाब नेत्रवलकर ने अब बराबर किया.
USA vs PAK मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में मेजबान ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए. इसके बाद दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया. अमेरिका ने पाकिस्तान को 19 रन का टारगेट दिया. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें