T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों न्यूयॉर्क में जमकर अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का जहां बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को होने वाले अभ्यास मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. वहीं इससे पहले भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम इंडिया के एक्स फैक्टर खिलाड़ी का नाम बताया. इसके लिए उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत नहीं बल्कि एक युवा खिलाड़ी पर खेला दांव.
सुरेश रैना ने क्या कहा ?
सुरेश रैना ने वर्ल्ड चैंपियंस लीग के इवेंट के दौरान बातचीत में कहा,
उसे (शिवम दुबे) वर्ल्ड कप में खेलना है और एक जगह खड़े होकर बड़े-बड़े छक्के लगाने की उसकी ताकत काफी दुर्लभ है. वर्ल्ड कप जीत में मेरे ख्याल से शिवम दुबे भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इसलिए रोहित को फैसला लेना होगा कि वह विराट कोहली को टॉप आर्डर में खिलाना चाहते हैं या नहीं. यशस्वी जायसवाल भी अलग तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ती है तो शिवम दुबे गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-