T20 WC 2024 में गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, 29 मैच में 9 बार टीमों के लिए 100 रन बनाना हुआ मुश्किल, बन गया नया रिकॉर्ड

T20 WC 2024 में गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, 29 मैच में 9 बार टीमों के लिए 100 रन बनाना हुआ मुश्किल, बन गया नया रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर विकेट लेने के बाद

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 में गेंदबाजों का कहर है

T20 World Cup 2024:9 बार टीमें 100 से कम पर आउट हुए हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है. आमतौर पर क्रिकेट का यह फॉर्मेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. ग्रुप स्टेज में अब तक कुल मिलाकर 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां 9 बार तो ऐसा हुआ है कि बैटिंग करने वाली टीम 100 रन से पहले ही ऑलआउट हो गई. टी20 वर्ल्ड कप के अन्य एडिशन की तुलना में इस सीजन सबसे ज्यादा बार टीमों को 100 रन के अंदर सिमटता देखा गया है. इतना ही नहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड भी बराबर हुआ.

100 रन बनाना हुआ मुश्किल

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा और वेस्टइंडीज के बीच मैच में युगांडा की बल्लेबाजी सिर्फ 39 के स्कोर पर सिमट गई थी. इस तरह युगांडा ने नेदरलैंड्स के सबसे कम स्कोर वाले रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. नेदरलैंड्स ने यह स्कोर साल 2014 के टी20 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. मौजूदा टूर्नामेंट में 9 बार ऐसा हुआ है जब टीमें 100 रन से पहले सिमट गई. इनमें पपुआ न्यू गिनी के 95 और 77 रन, ओमान 47 रन, नामीबिया 72 रन, युगांडा के 39 और 58 रन, न्यूजीलैंड 75 रन, आयरलैंड 96 रन और श्रीलंका के 77 रन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs OMA: इंग्‍लैंड ने 3.1 ओवर में ओमान को रौंदा, आदिल रशीद के 'चौके' और बेयरस्‍टो की 400 की स्‍ट्राइक रेट ने कराई डिफेंडिंग चैंपियन की वर्ल्‍ड कप में वापसी

T20 World Cup 2024 के बीच अमेरिका से जल्द लौटेंगे टीम इंडिया के ये दो धाकड़ खिलाड़ी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

BAN vs NED : नीदरलैंड्स के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका बेहतरीन कैच, बांग्लादेशी बल्लेबाज हो गया हैरान! Video हुआ वायरल