T20 WC, Jersey Contorversy : इस देश की जर्सी पर मचा हंगामा, ICC ने लगाया बैन तो क्रिकेट बोर्ड ने टेके घुटने और सुधारी गलती, जानें क्या है मामला ?

T20 WC, Jersey Contorversy : इस देश की जर्सी पर मचा हंगामा, ICC ने लगाया बैन तो क्रिकेट बोर्ड ने टेके घुटने और सुधारी गलती, जानें क्या है मामला ?
युगांडा की पहले लांच की गई जर्सी और दूसरी तरफ बदली जर्सी के साथ युगांडा का एक खिलाड़ी

Story Highlights:

T20 WC, Jersey Contorversy : टी20 वर्ल्ड कप से पहले युगांडा ने बदली जर्सीT20 WC, Jersey Contorversy : पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी युगांडा की क्रिकेट टीम

T20 WC, Jersey Contorversy : दो जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 देशों की टीमें भाग ले रहीं हैं. इस कड़ी में सभी 20 देशों ने अपनी-अपनी नई जर्सी का अनावरण भी किया. लेकिन पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली युगांडा की टीम ने जैसे ही अपनी जर्सी लांच की, उसके बाद हंगामा मच गया और आईसीसी ने इस पर बैन लगा दिया. जिससे फ़ौरन युगांडा क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गलती सुधारते हुए नई जर्सी लांच करके इसमें बदलाव किया.

युगांडा से क्या हुई गलती ?


दरअसल, युगांडा देश ने पहले जो जर्सी लांच की थी, उस जर्सी के कंधे पर पंक्षी के पंख का डिजाइन बना हुआ था. इस डिजाइन के चलते आईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार स्पॉन्सर का लोगो सही तरीके से नजर नहीं आ रहा था. जिसके चलते आईसीसी ने इसे बैन किया और युगांडा क्रिकेट बोर्ड को अपने देश के पंक्षी 'ग्रे क्राउन' जो कि करें से प्रेरित था, उसे पूरी तरह से हटाना पड़ा.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ind vs Pak मैच पर ISIS के आतंकी हमले का डर, एक्‍शन में अमेरिकी सरकार, न्‍यूयॉर्क गवर्नर ने उठाया बड़ा कदम

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में 'नौ घंटों से' परेशान, कोच ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ..., Video

T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से जुड़े, पहले प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाने के बाद बोले- देश की...