T20 WC, Jersey Contorversy : दो जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 देशों की टीमें भाग ले रहीं हैं. इस कड़ी में सभी 20 देशों ने अपनी-अपनी नई जर्सी का अनावरण भी किया. लेकिन पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली युगांडा की टीम ने जैसे ही अपनी जर्सी लांच की, उसके बाद हंगामा मच गया और आईसीसी ने इस पर बैन लगा दिया. जिससे फ़ौरन युगांडा क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गलती सुधारते हुए नई जर्सी लांच करके इसमें बदलाव किया.
युगांडा से क्या हुई गलती ?
दरअसल, युगांडा देश ने पहले जो जर्सी लांच की थी, उस जर्सी के कंधे पर पंक्षी के पंख का डिजाइन बना हुआ था. इस डिजाइन के चलते आईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार स्पॉन्सर का लोगो सही तरीके से नजर नहीं आ रहा था. जिसके चलते आईसीसी ने इसे बैन किया और युगांडा क्रिकेट बोर्ड को अपने देश के पंक्षी 'ग्रे क्राउन' जो कि करें से प्रेरित था, उसे पूरी तरह से हटाना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-