T20 WC 2024: कब और कहां देखें टी20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, भारत में किस समय होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा परफॉर्म, पूरी जानकारी
Advertisement
Advertisement
T20 WC 2024: 2 जून को ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी
T20 WC 2024: इस ओपनिंग सेरेमनी को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप का ये 9वां एडिशन होगा जो पहली बार 20 टीमों के बीच खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को वॉर्म अप मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसमें पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच है. जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित लग रहे हैं.
टूर्नामेंट से पहले मेगा सेरेमनी की प्लानिंग है. इस सेरेमनी में कई स्टार्स हिस्सा लेंगे. अमेरिका में पहली बार कोई क्रिकेट का इतना बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ओपनिंग सेरेमनी में क्या होगा और भारतीय फैंस इसका कैसे लुत्फ उठा सकते हैं.
ओपनिंग सेरेमनी टूर्नामेंट से 10 मिनट पहले शुरू होगा. लेकिन परफॉर्मेंस को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
क्या 2 ओपनिंग सेरेमनी होंगे?
वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 जून को गयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. वेस्टइंडीज इसके लिए अलग तरह का ओपनिंग सेरेमनी आयोजन करेगा.
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी?
2 जून 2024 को शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी.
कौन करेगा परफॉर्म?
स्टार त्रिनिडाडियन गायक डेविड रूडर इरफ़ान अल्वेस और चटनी संगीत स्टार रवि बी के साथ डीजे अन्ना और अल्ट्रा टी 20 विश्व कप 2024 के ओपनिंग समारोह के दौरान गयाना नेशनल स्टेडियम को रोशन करेंगे.
कहां देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी?
भारत में ओपनिंग सेरेमनी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे.
किस ऐप देख पाएंगे सेरेमनी?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ओपनिंग सेरेमनी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म अप मुकाबले की बात करें तो इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में हो चुकी है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस वॉर्म अप मुकाबले में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. विराट कोहली शुक्रवार को ही अमेरिका पहुंचे हैं. ऐसे में वो इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Advertisement