पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने सोशल मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स को निशाना बनाया है जिन्होंने भारत की जीत के बाद ये कहा है कि टीम को आईसीसी के चलते जीत मिली. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने जैसे ही साउथ अफ्रीका को हराया पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को ये बात हजम नहीं हुई और सभी ये कहने लगे कि भारत को यहां तक पहुंचाने में आईसीसी ने मदद की है.
बट्ट ने पाकिस्तान की खोली पोल
बता दें कि बट्ट ने टीम इंडिया का समर्थन किया है और कहा है कि भारत को आईसीसी की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. ये तो पाकिस्तान है जिसे भारत का जीतना पसंद नहीं आता. यूट्यूब शो पर बट्ट ने कहा कि लोग यहां ये बात कर रहे हैं कि आईसीसी ने भारत को खिताब जीतने में मदद की खासकर गयाना में हुए मैच में. वहीं लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर भारत के खिलाफ हम 42 गेंद पर 42 रन बना देते और हाथ में 8 विकेट और रहते तो हम सभी मैच जीत जाते. हमारी सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि हमें जीतना पसंद नहीं. लेकिन इससे दुनिया में हमारी इज्जत कम होती है.
बट्ट ने आगे कहा कि अगर हम भारत का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली है. हर खिलाड़ी को पता था कि उसका रोल क्या है. चाहे कप्तानी हो या कोचिंग. उन्होंने सिस्टम बनाया और बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत किया. टीम ने जिम्बाब्वे दौरे का ऐलान किया और सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. इस बार वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे और उससे पहले वो ए टीम को दौरे पर भेजेंगे.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...