इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल आखिरकार आ चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में ये मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल जहां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. शनिवार को कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के कुछ सदस्य अमेरिका पहुंचे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है.
बता दें कि आईपीएल फाइनल में दोनों टीमों की तरफ से खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. पूरी टीम में विराट कोहली सबसे आखिर में जाएंगे. क्योंकि विराट कोहली फिलहाल आईपीएल के बाद आराम कर रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ी काफी जोश के साथ पहुंचे. टीम इंडिया 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की कोशिश करेगी.
रोहित ने केक खाने से किया मना
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी. एमएस धोनी की कप्तामी में भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया था. प्लेन में चढ़ने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने केक काटा और पंत ने सभी को केक खिलाया. 26 साल का खिलाड़ी जैसे ही रोहित शर्मा के पास केक लेकर पहुंचा. रोहित शर्मा ने इसे खाने से मना कर दिया. रोहित शर्मा का अब केक खाने से पहले दिया गया बयान खूब वायरल हो रहा है. रोहित ने पंत से कहा कि अब जीतने के बाद ही खाएंगे.
पंत की बात करें तो पंत 18 महीने बाद नेशनल टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज एक साल से ज्यादा समय तक कार एक्सीडेंट के चलते मैदान से बाहर था. ऐसे में पंत की पहले आईपीएल में वापसी हुई जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से धमाका किया और फिर पंत का टीम इंडिया के भीतर चयन हुआ.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को अपना अभ्यास मैच खेलना है. इसके बाद 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम को अपना पहला मुकाबला खेलना है. फिर 9 जून को न्यूयॉर्क में टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है. भारत अपने सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेलेगा. इसके बाद सुपर 8 और नॉकआउट के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-