IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित सिर्फ टेस्ट तो राहुल को वनडे की कमान, जानें कौन बना टी20 का कप्तान

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित सिर्फ टेस्ट तो राहुल को वनडे की कमान, जानें कौन बना टी20 का कप्तान
केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे वनडे की कप्तानी

भारत के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे (Team India Tour of South Africa) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान करते हुए बड़ा फैसला किया. रोहित शर्मा जहां साउथ अफ्रीका दौरे पर सिर्फ टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं उनकी जगह अब केएल राहुल वनडे टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते नजर आएंगे. 

 

पाटीदार को मौका, रहाणे और पुजारा रहे बाहर 

 

संजू सैमसन की वनडे टीम इंडिया में जहां वापसी हुई है. वहीं रजत पाटीदार को भी वनडे टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जबकि लगातार क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. वहीं टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. जबकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. 

 

कबसे शुरू होगा साउथ अफ्रीका दौरा

 

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की बात करें तो 10 दिसंबर से सबसे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज और अंत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. विराट कोहली इस दौरे में सिर्फ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से ही वापसी करेंगे. 

 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया :-यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.


साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया :- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

 

साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है :-

 

10 दिसंबर - पहला T20I, डरबन 
12 दिसंबर - दूसरा T20I, ग्केबरा
14 दिसंबर - तीसरा T20I, जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर - पहला ODI, जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर - दूसरा ODI, ग्केबरा
21 दिसंबर - तीसरा ODI, पार्ल
26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
03-07 जनवरी - दूसरा टेस्ट, केपटाउन

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को लगा सदमा, रेस से हुआ बाहर

गुजरात से भी कम पॉपुलेशन, ICC ने 25 साल पहले दी मान्यता, हर कोशिश हुई नाकाम, अब अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये देश