IND vs ZIM, Team India Announced : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज में है.जहां पर रोहित शर्मा सहित 15 सदस्यीय टीम इंडिया के 13 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के बाद छुट्टी मिल जाएगी. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद शुरू होने वाले ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और इसमें जमकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
पांच नए खिलाड़ियों को मिला मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया से बाहर चलने वाले शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान चुना गया है. हरारे में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पांच खिलाड़ियों को पहली बार टी20 टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले कुल 13 खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि 15 सस्यीय टीम में सिर्फ यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सीधे जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो जाएंगे. बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक आधिकारिक तौरपर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह तो नहीं बताई लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल 2024 सीजन और उसके तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप के चलते अधिक क्रिकेट होने से रेस्ट दिया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया के ये 13 खिलाड़ी नहीं जाएंगे ज़िम्बाब्वे :- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ज़िम्बाब्वे दौरे का कबसे होगा आगाज
वहीं टीम इंडिया के ज़िम्बाब्वे दौरे की बात करें तो इसकी शुरुआत छह जुलाई से होगी. जबकि इसके बाद 14 जुलाई को टीम इंडिया हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी.
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
भारत vs जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल :-
मैच | जगह | तारीख | समय |
पहला T20I | हरारे | 6 जुलाई | शाम 4.30 बजे |
दूसरा T20I | हरारे | 7 जुलाई | शाम 4.30 बजे |
तीसरा T20I | हरारे | 10 जुलाई | रात 9.30 बजे |
चौथा T20I | हरारे | 13 जुलाई | शाम 4.30 बजे |
पांचवां T20I | हरारे | 14 जुलाई | शाम 4.30 बजे |
ये भी पढ़ें :-