Team India Prize Money : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बारबाडोस के मैदान में इतिहास रच डाला. टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. जिससे खुश होकर बीसीसीआई ने अब टीम इंडिया को बड़ी सौगात दी और 125 करोड़ रुपये का ईनाम देने का ऐलान कर दिया. जिसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा,
मुझे ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान करते हुए काफी ख़ुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!
आईसीसी ने भारत को कितने रुपये दिए
बारबाडोस में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ अब विजेता टीम करोड़ो रुपए लेकर घर जाने के लिए तैयार हैं. आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जो टीम जीतेगी उसे 20.42 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन अब जब भारतीय टीम ने इस खिताब पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता रकम के साथ 1.87 करोड़ रुपए और मिलेंगे. ऐसा क्यों होगा चलिए बताते हैं सबकुछ.
प्राइज मनी :-
विजेता टीम- 20.42 करोड़ रुपए
रनरअप- 10.68 करोड़ रुपए
सेमीफाइनल हारने वाली टीम- 6.58 करोड़ रुपए
दूसरे राउंड में हारने वाली टीम- 3.19 करोड़ रुपए
9वें और 12वें पायदान पर रहने वाली टीम- 2.06 करोड़ रुपए
13वें और 20वें पायदान पर रहने वाली टीम- 1.87 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें :-
Virat Kohli का बड़ा खुलासा, बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद कहा - एक समय लगा हम हार गए और…