IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने शतक ठोक अकेले लड़े शुभमन गिल, एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को 6 रन से मिली हार

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने शतक ठोक अकेले लड़े शुभमन गिल, एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को 6 रन से मिली हार

Highlights:

बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हरायाबांग्लादेश ने भारत को 266 रनों का दिया था टारगेटशुभमन गिल ने 121 रनों की खेली पारी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के अंतिम सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) ने कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib AL Hasan) की 80 रनों की पारी और अंत में मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को 6 रन से हराया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के सामने निरर्थक मैच के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया. जिससे बांग्लादेश के सामने 266 रनों के चेज में शुभमन गिल ने 121 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. लेकिन भारत का बाकी कोई बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. जिससे टीम इंडिया ने ऑलआउट होने तक 49.5 ओवरों में 259 रन बनाए और उसे 6 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ जीत से जहां बांग्लादेश का एशिया कप में सफर समाप्त हो गया. वहीं टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी थी और अब 17 सितंबर को उसका सामना श्रीलंका से होगा. भारत के लिए बांग्लादेश के सामने अक्षर पटेल ने लंबे-लंबे शॉट्स से अंत में 42 रन जरूर बनाए लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके.


94 रन पर गिरे भारत के 4 विकेट 


बांग्लादेश के सामने 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके कप्तान रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर कैच आउट होकर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए. जबकि इसके बाद डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे 17 रन के स्कोर पर भारत को दो बड़े झटके लग चुके थे. इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी निभाई. तभी राहुल 39 गेंदों में दो चौके से 19 रन बनाकर महेदी हसन का शिकार बन गए. जबकि इसके बाद इशान किशन भी जल्दी ही 5 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत के 94 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर चुके थे.

 

 

गिल ने जड़ा दमदार शतक 


इशान के बाद सूर्यकुमार यादव ने गिल का साथ निभाया और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई. तभी सूर्यकुमार 34 गेंदों में तीन चौके से 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जडेजा भी कुछ नहीं कर सके और 7 रन पर पवेलियन जाते नजर आए. इन सबके बीच हालांकि गिल ने छोर संभाले रखा और 133 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के से 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान गिल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा. जिससे टीम इंडिया स्कोर के करीब पहुंच सकी.

 

अक्षर और शार्दुल ने संभाला मोर्चा 


भारत के लिए अंत में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन साझेदारी बनाई. शार्दुल जहां विकेट बचा रहे थे, वहीं अक्षर ने पारी के 48वें ओवर में महेदी हसन की अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर मैच का रुख भारत की तरफ किया. जिससे टीम इंडिया को अंतिम दो ओवरों यानि 12 गेंद में 17 रन की दरकार रह गई थी.

 

49वें ओवर में बांग्लादेश ने पलटी बाजी


49वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मुस्ताफिजुर रहमान ने पहली गेंद पर शार्दुल को फंसाया और वह 13 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने. जिससे अक्षर और शार्दुल के बीच 40 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. इसके बाद तीसरी गेंद पर अक्षर ने चौका जड़ा लेकिन चौथी गेंद पर वह भी कैच आउट होकर चलते बने. जिससे अक्षर 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 42 रन बनाकर भारत के जीत की उम्मीदों को कहीं न कहीं बिखेर गए. अंतिम 6 गेंद में भारत को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और जबकि सिर्फ एक विकेट ही बचा रह गया था. अंत में तंजिम हसन की चौथी गेंद पर शमी ने चौका जरूर मारा लेकिन फिर दो रन लेने के चक्कर में जैसे ही रन आउट हुए टीम इंडिया को 6 रन की हार का सामना करना पड़ा. 266 रनों के लक्ष्य के आगे भारत 49.5 ओवरों में भारत 259 रन ही बना सका. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाए. जबकि दो-दो विकेट तंजिम हसन और महेदी हसन ने लिए.  

 

 

59 रन पर बांग्लादेश के गिरे थे 4 विकेट 


बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया ने मैच में इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को गेंदबाजों ने सही ठहराया और 59 रन के स्कोर तक बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा डाला था. जिसमें सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (13 रन), लिटन दास (शून्य), अनामुल हक़ (चार रन) और मेहदी हसन मिराज (13 रन) का नाम शामिल था.

 

शाकिब और तौहीद के बल्ले से बांग्लादेश की वापसी 


हालांकि 59 रन पर चार विकेट होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने तौहीद ह्रदय के साथ पारी को आगे बढाया और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 101 रनों की विशाल साझेदारी हो गई. यहीं से बांग्लादेश की वापसी हुई लेकिन उसके कप्तान शाकिब 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 80 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके तुरंत बाद शमीम एक रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. जबकि नंबर सात पर आने वाले नसुम अहमद ने तौहीद का साथ देना चाहा. मगर तब तक तौहीद 81 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 54 रन बनाकर आउट हो गए.

 

नसुम और महेदी ने अंत में किया कमाल 


नसुम ने अंत में 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 44 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. मगर नंबर-9 के बल्लेबाज महेदी हसन ने 23 गेंदों में तीन चौके से 29 रनों की नाबद पारी खेली, जिससे बांग्लादेश ने 50 ओवरों में भारत के खिलाफ 8 विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला. उनके लिए महेदी के साथ तंजिम हसन ने भी 8 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 14 रन की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 65 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि दो विकेट मोहम्मद शमी ने भी लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम