टीम इंडिया अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए इंदौर पहुंच गई है. भारत ने पहला मुकाबला छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. अब दोनों टीमें रविवार को दूसरे मुकाबले के लिए आमने सामने होगी और रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम की नजर रविवार को ही सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. टीम इंडिया दूसरे टी20 के लिए इंदौर पहुंच गई है.
बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और प्लेयर्स से इंदौर को लेकर उनकी यादों के बारे में पूछा गया. इस दौरान प्लेयर्स ने बताया कि इंदौर शहर उन्हें क्या याद दिलाता है. ज्यादातर प्लेयर्स ने यहां के खाने की तारीफ की, खासकर पोहा. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बताया कि सर्राफा बाजार में खाने की काफी वैराइटीज हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर शहर से क्रिकेट की उनकी काफी यादें हैं.