Team India- Narendra Modi: बारबाडोस से कब लौटेगी चैंपियन टीम इंडिया? पीएम मोदी से मुलाकात का प्लान आया सामने

Team India- Narendra Modi: बारबाडोस से कब लौटेगी चैंपियन टीम इंडिया? पीएम मोदी से मुलाकात का प्लान आया सामने
पीएम नरेंद्र मोदी, जीत के बाद जश्न मनाती भारतीय टीम

Story Highlights:

Team India- Narendra Modi: भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात कर सकती हैTeam India- Narendra Modi: टीम इंडिया जल्द ही चार्टर्ड फ्लाइट से भारत आ सकती है

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. ऐसे में अब हर भारतीय फैन टीम के स्वदेश लौटने के इंतजार में है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया सीधे चार्टर्ड फ्लाइट से भारत आएगी. स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर मिली खबर में पता चला है कि इससे पहले टीम इंडिया न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाली थी और फिर भारत आने वाली थी. लेकिन बारबाडोस में तूफान आया है. ये तूफान पिछले 15 घंटे से सक्रीय है. ऐसे में एक दिन के लिए बारबाडोस एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

इस बीच ये पता चला है कि अब टीम इंडिया सीधे दिल्ली पहुंचेगी. टीम स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली आएगी. ये सबकुछ तूफान पर निर्भर करेगा कि वो कब थमता है.

पीएम मोदी भी कर सकते हैं मुलाकात


इसके अलावा टीम इंडिया को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली आने के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. न्यूज18 की खबर के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मुलाकात के लिए बोर्ड प्लान कर रहा है. ऐसे में कुछ अधिकारी बैठकर इसकी मीटिंग कर सकते हैं. बता दें कि इस मीटिंग में सभी खिलाड़ी शामिल होंगे. सिर्फ यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे नहीं रहेंगे क्योंकि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए जाएंगे.

 

पीएम मोदी ने कप्‍तान रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्‍तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की तारीफ की. दरअसल रोहित और विराट कोहली ने खिताबी जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया. पीएम ने भारतीय क्रिकेट में कोहली के योगदान की भी सराहना की. उन्‍होंने फाइनल में कोहली के बल्‍ले से निकली 76 रन की पारी की तारीफ की.  

 

पीएम मोदी ने फोन पर हार्दिक‍ पंड्या के आखिरी ओवर और सूर्यकुमार यादव के कैच की सराहना की. पंड्या ने फाइनल में तीन ओवर में 20 रन पर तीन विकेट लिए थे. आखिरी ओवर में उन्‍होंने दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली थी. पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जो शानदार कैच लपका, वो इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ