टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में मिलने वाली हार के बाद से छुट्टियां मना रहे थे. लेकिन इसी बीच 12 जुलाई से शुरू होने वाले मिशन वेस्टइंडीज के लिए अब कई खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आए. जिस पर भी बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.
दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी कई टुकड़ों में वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो रहे हैं. इसका प्रमुख कारण सामने आया है कि फ्लाइट में सबकी टिकट एक साथ नहीं मिल रही थी. इसलिए बोर्ड ने सबको ग्रुप बनाकर बीते गुरुवार को कैरेबियाई द्वीप के लिए रवाना कर दिया है. जिसमें अक्षर पटेल ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी तक रवाना नहीं हुई हैं. जो परिवार संग छुट्टियां बिता रहे हैं.
कब तक पहुंचेंगे रोहित और कोहली?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा जहां पेरिस से फ्लाइट पकड़ेंगे. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंदन से वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे. ये दोनों खिलाड़ी अगले सप्ताह तक टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. भारतीय टीम को 12 जुलाई से जहां डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेलना है. वहीं माना जा रहा है कि टीम इंडिया अब 5 से 6 जुलाई के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेल सकती है.
ये भी पढ़ें :-