T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब सुपर-8 स्टेज में धमाल मचाने को तैयार है. भारत को पहला मुकाबला सुपर-8 स्टेज में जहां अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलना है. वहीं इसके बाद दो अन्य मुकाबले बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलने हैं. ये सभी मैच वेस्टइंडीज में होने हैं और इस दौरान हर एक मैच में कौन-कौन अंपायरिंग करेगा उनके नाम भी सामने आ गए हैं.
बांग्लादेश के सामने कौन करेगा अंपायरिंग ?
वहीं सुपर-आठ स्टेज में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से एंटिगा के मैदान में होना है. इस मैच के लिए मैदानी अंपायर की भूमिका माइकल गॉफ और एड्रियन होल्डस्टॉक निभाते नजर आएंगे. बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 22 जून को खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के सामने अंपायर होगा कोगली का मददगार
सुपर-आठ स्टेज में भारत का अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से सामन होगा. इस मैच में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब विराट कोहली शतक से तीन रन दूर थे और भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. तभी बांग्लादेश के एक गेंदबाज की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया था. अंपायर का ये फैसला काफी विवादित रहा लेकिन कोहली ने बाद में शतक पूरा करके भारत को जीत दिलाई अब यही कोहली का मददगार अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ऑस्ट्रेलिया के सामने मैदानी अंपायर की भूमिका में होंगे. जबकि उनके साथ रिचर्ड इलिंगवर्थ भी मैदान में होंगे.
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO