जिम्बाब्वे दौरे के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान, 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को मिल सकता है मौका

जिम्बाब्वे दौरे के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान, 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को मिल सकता है मौका
मैदान पर दौड़ लगाते खलील अहमद और युजवेंद्र चहल

Story Highlights:

IND vs ZIM: भारत का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगाIND vs ZIM: इस दौरान 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन अजीत अगरकर वाली चयन समिति कर सकती है. ऐसे में ठीक उसी दिन टीम का भी ऐलान किया जा सकता है जिसमें नए चेहरों का नाम शामिल हो सकता है. बीसीसीआई ने पहले ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए कुछ खिलाड़ियों के पासपोर्ट जमा कर लिए हैं. ये खिलाड़ी कौन से हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

लेफ्ट आर्म गेंदबाजों को मिल सकता है मौका


भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे और इसमें भारतीय टीम नए रूप में नजर आएगी, क्योंकि नियमित खिलाड़ियों को उनके भारी कार्यभार को ध्यान में रखते हुए आराम दिए जाने की संभावना है. बहुत लंबे समय के बाद बाएं हाथ के कई तेज गेंदबाज टीम में शामिल होंगे और अगर प्रबंधन अर्शदीप सिंह को आराम देने का फैसला करता है तो तीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

यश दयाल भी हो सकते हैं शामिल


बता दें कि खलील अहमद पहले से ही 2024 टी20 विश्व कप टीम के साथ रिजर्व के तौर पर ट्रैवल कर रहे हैं और जिम्बाब्वे जाने वाली फ्लाइट में उन्हें सीट मिलने की संभावना है. उनके साथ फ्लाइट में शामिल होने वाले एक बहुत मजबूत दावेदार उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 एडिशन के दौरान प्रभावित किया था. मुकेश कुमार को लेकर भी चर्चा चल रही है और चयनकर्ता टीम के संतुलन के आधार पर अंतिम फैसला लेंगे.

 

भारत के पास अगले 12 महीनों में टी20 मैचों का व्यस्त कार्यक्रम है और इस दौरान उन्हें 20 टी20 मैच खेलने हैं. इस बात की संभावना है कि प्रबंधन जुलाई के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों को आराम दे सकता है. अगर ऐसा होता है तो जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए कप्तानी में सरप्राइज देखने को मिल सकता है.

 

भारत बनाम जिम्बाब्वे:

 

6 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच हरारे में

7 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मैच हरारे में

10 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच हरारे में

13 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे चौथा टी20 मैच हरारे में

14 जुलाई: भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां टी20 मैच हरारे में
 

ये भी पढ़ें: 

 

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन की हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड?