केएल राहुल की बल्लेबाजी के फैन हुए शास्त्री और गावस्कर, कहा- सालों से इसी का तो इंतजार कर रहे थे

केएल राहुल की बल्लेबाजी के फैन हुए शास्त्री और गावस्कर, कहा- सालों से इसी का तो इंतजार कर रहे थे
केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं

टीम इंडिया के टॉप के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे

गावस्कर और शास्त्री ने राहुल की तारीफ की है

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के लिए पहले टेस्ट का पहला दिन किसी सपने से कम नहीं था. इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया और सिर्फ केएल राहुल (Kl Rahul) के बल्ले से ही फिफ्टी निकली. फिलहाल क्रीज पर राहुल और मोहम्मद सिराज जमे हुए हैं. राहुल ने अपने बल्ले से 70 रन ठोक दिए हैं और दूसरे छोर से अगर किसी बल्लेबाज का उन्हें साथ मिलता है तो उनके बल्ले से शतक भी निकल सकता है.

 

राहुल ने जब से चोट से वापसी की है तब से ये बल्लेबाज अलग फॉर्म में नजर आ रहा है. राहुल को टेस्ट मैच में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. केएल को टेस्ट के लिए विकेटकीपर बनाया गया है. लेकिन राहुल को असली फायदा ओपनिंग छोड़कर हुआ है. ओपनिंग में राहुल पूरी तरह फेल होते थे लेकिन नंबर 5 पर खेलते हुए इस बल्लेबाज ने आग लगा दी है. राहुल को अफ्रीकी पिच पर दूसरे बल्लेबाजों की तरह तेज गेंद और बाउंस के चलते दिक्कत महसूस हो रही थी. लेकिन इसके बावजूद ये बल्लेबाज जमा रहा और अपनी पारी को आगे बढ़ाता रहा.

 

121 के कुल स्कोर पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद राहुल ने अपनी क्लास दिखाई और पारी को संभाला. इस पारी को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. गावस्कर ने राहुल को लेकर कहा कि हम इस तरह की फॉर्म देखने का सालों से इंतजार कर रहे थे. उनके नाबाद 70 रन शतक से कम नहीं है. हम उनके टैलेंट को काफी समय से जानते हैं लेकिन हमें ये पिछले 8-9 महीने से ही देखने को मिल रहा है. आईपीएल में चोट और फिर इस तरह से वापसी करना काफी शानदार है.

 

राहुल अब पूरी तरह फोकस नजर आ रहे हैं


गावस्कर ने आगे कहा कि जब आप इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहते हैं तो जिस खेल ने आपको सबकुछ दिया है और जिस खेल से आप प्यार करते हैं. ऐसे में उस खेल को लेकर आपका नजरिया बदल जाता है.  मुझे लगता है कि वो अपने खेल को एंजॉय कर रहे हैं.  मुझे उनके भीतर काफी ज्यादा सकारात्मक सोच दिख रही है. इससे पहले वो कुछ खोए खोए रहते थे लेकिन अब वो पूरी तरह फोकस हैं. हालांकि यहां आपकी किस्मत भी है क्योंकि अय्यर की चोट के चलते उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला था और इसके बाद उन्होंने खुद को साबित किया.

 

राहुल खूब रन बनाएंगे

 

इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी को और आसान बना दिया है. उनका फुटवर्क और बैलेंस कमाल का है. टेस्ट मैच में उनकी इस पारी को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि ये नंबर उनके लिए परफेक्ट है. मुझे लगता है कि वो मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए काफी ज्यादा रन बनाएंगे.

 

ये भी पढ़ें: 

'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO

'क्या कर रहा है यार', साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भड़की ये IPL फ्रेंचाइजी, भारतीय खिलाड़ी को आउट करने पर आया ट्वीट

SA vs IND: 'वो अनफिट हैं और ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी हैं', चोटिल टेम्बा बावुमा पर अफ्रीकी बल्लेबाज ने बोला हमला