तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. उसके बाद वह ख़ुशी से फूले नहीं समाए. अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 39 रनों की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने कहा कि उनका बचपन का सपना जो भारत के लिए खेलना था. वह साकार हो चुका है. लेकिन अब उनका अंतिम लक्ष्य टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताना है.
मेरा सपना सच हो गया
20 साल की उम्र में ही तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल गया. इस पर तिलक ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा कि हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेले. मेरा ये सपना इतनी जल्दी साकार हो जाएगा. ऐसा मैंने सोचा नहीं था. अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद कोरोना माहामरी आ गई. जिससे मुझे लगा कि अब जो भी मौका मिले, उसमें खेल लेना चाहिए.
आईपीएल में मचाया धमाल
तिलक वर्मा भारतीय घरेलू क्रिकेट में जहां हैदराबाद की टीम से खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वह पिछले दो सीजन से लगातार रन बरसाते आ रहे हैं. तिलक ने आईपीएल 2022 में जहां 14 मैचों में 397 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में 343 रन आए. जिसके चलते तिलक का चयन टी20 टीम इंडिया में हुआ.
ये भी पढ़ें :-