IND vs WI : भारत के लिए डेब्यू करके तिलक वर्मा का सपना साकार, कहा - अब वर्ल्ड कप जीतना ही...

 IND vs WI : भारत के लिए डेब्यू करके तिलक वर्मा का सपना साकार, कहा - अब वर्ल्ड कप जीतना ही...

तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. उसके बाद वह ख़ुशी से फूले नहीं समाए. अपने डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 39 रनों की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने कहा कि उनका बचपन का सपना जो भारत के लिए खेलना था. वह साकार हो चुका है. लेकिन अब उनका अंतिम लक्ष्य टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताना है.

 

मेरा सपना सच हो गया 


20 साल की उम्र में ही तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल गया. इस पर तिलक ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा कि हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेले. मेरा ये सपना इतनी जल्दी साकार हो जाएगा. ऐसा मैंने सोचा नहीं था. अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद कोरोना माहामरी आ गई. जिससे मुझे लगा कि अब जो भी मौका मिले, उसमें खेल लेना चाहिए.

 

आईपीएल में मचाया धमाल 


तिलक वर्मा भारतीय घरेलू क्रिकेट में जहां हैदराबाद की टीम से खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वह पिछले दो सीजन से लगातार रन बरसाते आ रहे हैं. तिलक ने आईपीएल 2022 में जहां 14 मैचों में 397 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में 343 रन आए. जिसके चलते तिलक का चयन टी20 टीम इंडिया में हुआ.

 

वर्ल्ड कप जीतना है लक्ष्य


तिलक ने आगे कहा, "अब मेरा एक सपना साकार हो गया है और मुझे भारत की जर्सी मिल गई है. इसके बाद अब मुझे लगता है कि भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतन का अगला मेरा सपना भी जल्दी पूरा हो सकता है. मैंने हमेशा वर्ल्ड कप जीतने के एहसास के बारे में सोचता रहता हूं. इससे काफी अच्छा भी लगता है."  तिलक ने भारत के लिए डेब्यू मैच में सबसे अधिक 39 रन बनाए. लेकिन टीम इंडिया को पहले मैच में जीत नहीं दिला सके. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : विराट कोहली वाली RCB से संजय बांगर और माइक हेसन की हुई छुट्टी, LSG के पूर्व कोच को दी बड़ी जिम्मेदारी

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया ने जड़ा 'दोहरा', पाकिस्तान के क्लब में बनाई जगह