Most Runs Conceded In A IPL Season: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल में चार ओवर में 56 रन दिए. इसके साथ ही तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 में कुल 564 रन खर्च किए. उन्होंने इस सीजन 9.92 की इकॉनमी से रन दिए. तुषार देशपांडे ने एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन खर्च करने के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़ा. कृष्णा ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 8.28 की इकॉनमी के साथ 551 रन लुटाए थे.
एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज
2023-तुषार देशपांडे- 564 (9.92 इकॉनमी)
2022- प्रसिद्ध कृष्णा- 551 (8.28 इकॉनमी)
2020- कगिसो रबाडा- 548 (8.34 इकॉनमी)
2018- सिद्धार्थ कौल- 547 (8.28 इकॉनमी)
2018- ड्वेन ब्रावो 533 (9.96 इकॉनमी)
IPL 2023 में सीएसके के सबसे कामयाब बॉलर रहे देशपांडे
देशपांडे को चेन्नई ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में लिया था. इसके बाद उन्हें नई गेंद के साथ बॉलिंग कराने की जिम्मेदारी के साथ ही डेथ ओवर्स के लिए भी चुना. उन्होंने इस सीजन की शुरुआत में कमजोर बॉलिंग की थी. इसके बाद कप्तान एमएस धोनी से फटकार सुननी पड़ी थी. मगर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे-वैसे वे रंग में आ गए. उन्होंने फाइनल से पहले 21 विकेट चटकाए. वे सीएसके के लिए इस सीजन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. 45 रन देकर तीन विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.
फाइनल में कैसे हुई देशपांडे की पिटाई
देशपांडे के पास फाइनल में भी विकेट निकालने का मौका था. उन्होंने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को स्क्वेयर लेग की तरफ हवाई शॉट खेलने को मजबूर कर दिया था मगर दीपक चाहर कैच को लपक नहीं पाए. इसके बाद दोबारा यह गेंदबाज विकेट लेने का कोई मौका नहीं बना पाया. गुजरात के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. चार ओवर के स्पैल में वे केवल चार डॉट बॉल डाल सके.
ये भी पढ़ें: