WTC Final: इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़े कोहली-उनादकट, प्रैक्टिस में जान झोंकी, बस में देखा IPL Final, देखिए Photos

WTC Final: इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़े कोहली-उनादकट, प्रैक्टिस में जान झोंकी, बस में देखा IPL Final, देखिए Photos

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सोमवार (29 मई) को ऑरेनडेल कासल क्रिकेट क्लब में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अभ्यास सत्र से जुड़ गए. ऐसा लगता है कि उनादकट बाएं कंधे की चोट से उबर गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया सात से 11 जून तक द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) फाइनल खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम के सदस्यों की तस्वीर साझा की जिसमें कोहली के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भी शामिल थे. बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा, ‘टीम इंडिया के सदस्यों ने ऑरेनडेल कासल क्रिकेट क्लब में डब्ल्यूटीसी 2023 की अपनी तैयारियां शुरू की.’

 

कोहली, उमेश और सिराज को नई ट्रेनिंग किट में जॉगिंग करते हुए देखा जा सकता था जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नेट पर गेंदबाजी की. उनादकट ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे के साथ भी बात की. फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लिश काउंटी में ससेक्स की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे. उमेश और शार्दुल ठाकुर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए यहां पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों के शुरुआती समूह में शामिल थे. कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी वाला अंतिम समूह अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के बाद मंगलवार (30 मई) को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा.

 

 

 

 

ट्रेनिंग के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके भारतीय खिलाड़ी बस में सफर के दौरान आईपीएल फाइनल का लुत्फ उठाते दिखे. बीसीसीआई ने टीम के आईपीएल फाइनल देखने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें मोहम्मद सिराज एमएस धोनी की स्टंपिंग देख रहे होते हैं जिससे उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया था.

 

 

ऋतुराज गायकवाड़ ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि 3-4 जून को उनका विवाह है जिसके बाद जायसवाल को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. भारत 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में साउथम्पटन में केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम से आठ विकेट से हार गया था. भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 Final: धोनी को 'चेन्नई' के खिलाड़ी ने चौंकाया, बल्ले से जमकर पीटा और CSK प्लेयर्स को हर कोने में दौड़ाया
Shubman Gill IPL 2023 Runs: शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में ठोके 890 रन, सबसे कम उम्र में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज