दो चौके, दो छक्के और 28 रन, विराट कोहली ने खराब की जोफ्रा आर्चर की वापसी, हर एंगल में ठोके रन

दो चौके, दो छक्के और 28 रन, विराट कोहली ने खराब की जोफ्रा आर्चर की वापसी, हर एंगल में ठोके रन

आईपीएल (IPL) के इतने सालों में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इडियंस के बीच की टक्कर को रोहित- विराट के रूप में नहीं बल्कि एक तेज गेंदबाज के इर्द- गिर्द देखा जा रहा था. हम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बात कर रहे हैं. एम चिन्नास्वामी के फैंस इस गेंदबाज की टक्कर विराट कोहली से होते हुए देखना चाहते थे. आर्चर और कोहली ने एक दूसरे का सामना इससे पहले भी कई बार किया है. इसमें साल 2019 वर्ल्ड कप भी शामिल है. लेकिन ये इंतजार स्पेशल था क्योंकि दो बड़ी टीमें महीनों के गैप के बाद आमने सामने थीं.

 

आईपीएल में पहली बार तीन साल बाद आर्चर वापसी कर रहे थे. साल 2020 में आर्चर ने आखिरी बार आईपीएल में खेला था. उस दौरान वो राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. आर्चर ने 14 मैच खेले थे. लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए और सालों तक बाहर रहे. इस बीच बुमराह भी चोटिल हो गए जिसके बाद मुंबई के पास इस सीजन में सिर्फ आर्चर से ही उम्मीद थी. आर्चर ने वापसी की और आरसीबी के साथ पहला मुकाबला खेला. लेकिन विराट और डुप्लेसी को कुछ और ही मंजूर था.

 

 

 

कोहली जीते, आर्चर हारे


सचिन- शोएब, गावस्कर- थॉमप्सन के बाद आर्चर और कोहली की बारी थी. लेकिन कोहली ने आर्चर की ऐसी क्लास लगाई की कप्तान रोहित शर्मा भी देखते रह गए. कोहली ने आरसीबी के लिए ओपन किया और डुप्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की. इस तरह दोनों ने मिलकर अंत में टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी.

 

 

 

आर्चर का ओवर और कोहली की पावर


आर्चर ने विराट को पहली गेंद डाली और पहली ही गेंद पर उन्होंने कोहली का कैच ड्रॉप कर दिया. लेकिन इसके बाद विराट ने कोई मौका नहीं दिया और तुरंत चौका लगा दिया. दो बॉल डॉट के बाद आखिरी गेंद पर कोहली ने आईपीएल 2023 का पहला छक्का लगाया.  अगले ओवर में कोहली ने फिर आर्चर को चौका मारा. ये चौका मिड विकेट पर था. दो ओवर के बाद लगा कि आर्चर विराट का विकेट ले लेंगे लेकिन विराट ने उनके ओवर में एक और चौका जड़ दिया. 6 ओवर बाद आर्चर फिर दूसरे स्पेल में आए. लेकिन कोहली को कुछ और ही मजूर था और इस बल्लेबाज ने छक्का जड़ आर्चर का काम तमाम कर दिया. आर्चर ने कोहली को कुल 17 गेंद फेंके जिसपर उन्होंने 28 रन बटोरे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का था.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: आखिरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट जड़ तिलक वर्मा ने दिलाई धोनी की याद, पिछले साल माही से लिया था 'गुरु मंत्र', VIDEO

IPL 2023: पचासा ठोकने के मामले में विराट कोहली ने रचा इतिहसा, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज