Under-19 World Cup Semifinal Schedule : साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप अब अपने नॉकआउट स्टेज में आ चुका है. भारत ने लगातार पांच मैचों में पांच जीत से जहां ग्रुप-1 में टॉप पर रहे हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बना डाली थी. हाल ही में पाकिस्तान ने अब बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर डाला है. जिससे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनल (Under-19 World Cup Seminfial Schedule) में जाने वाली चार टीमों के नाम सामने आए है और इनका लाइनअप भी तैयार हो गया है.
भारत का किससे होगा मुकाबला
सुपर सिक्स स्टेज के ग्रुप-1 में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया का सामना ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा. जिसमें भारतीय बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका से कहर गेंदबाजी करने वाले क्वेना मफाका से सावधान रहना होगा. मफाका अभी तक पांच मैचों में वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 18 विकेट ले चुके हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल छह फरवरी को बेनोनी के मैदान में खेला जाएगा.
पाकिस्तान का किससे होगा सामना
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने जैसे ही सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल की तस्वीर भी सामने आ गई. अब पाकिस्तान का सामना दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो अभी तक वर्ल्ड कप में हारी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आठ फरवरी को बेनोनी में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-