Under-19 World Cup : साउथ अफ्रीका ने अपने घरेलू मैदानों पर खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U-19 World Cup 2024) के पहले मैच में 31 रन की जीत से विजयी आगाज किया. हालांकि एक समय 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) की अंडर-19 टीम के 73 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेवेल एंड्रू ने 130 रनों की पारी से मैच बना दिया था. लेकिन बाकी बल्लेबाजों के नहीं टिकने से वेस्टइंडीज की टीम 40.1 ओवरों में 254 रन पर सिमट गई और उसे जेवेल के शतक एक बावजूद हार का समाना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप के पहले मैच में क्वेना मफाका ने पांच विकेट हॉल लेकर पंजा खोला.
साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 285 रन
अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup 2024) के दूसरे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से था. साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम ने पोचेफ़स्टॉर्म के मैदान पर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के लिए डेवान मरैस ने 38 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से सबसे अधिक 65 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शरूआत सही नहीं रही और उसके एक समय 73 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे.
जेवेल की 130 रन की पारी गई बेकार
अब 73 रन पर आधी टीम के पवेलियन जाने के बाद नंबर-6 पर आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेवेल एंड्रू ने एक छोर संभालते हुए 96 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के से 130 रनों की शतकीय पारी खेली. मगर बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के चलते वह भी आउट होकर चलते बने. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को समेटने में साउथ अफ्रीका ने देर नहीं लगाई और कैरेबियाई टीम 40.1 ओवर में 254 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए 9.1 ओवरों में 38 रन देकर 5 विकेट क्वेना मफाका ने जबकि तीन विकेट राइले नोर्टन ने भी चटकाए. जिससे उनकी टीम ने 31 रन से पहले मैच में ही जीत का स्वाद चखा.
आयरलैंड ने अमेरिका को हराया
अन्य मैच में आयरलैंड की अंडर-19 टीम ने अमेरिका की अंडर-19 क्रिकेट टीम को 163 गेंद रहते सात विकेट से हराया. आयरलैंड के गेंदबाज रुबेन विल्सन (3 विकेट) और ओलिवियर राइले (3 विकेट) ने मिलकर 6 विकेट चटकाए. जिससे अमेरिका की अंडर-19 टीम वनडे मैच में 105 पर ही सिमट गई. इसके जवाब में आयरलैंड ने रेयान हंटर () की फिफ्टी से आसानी से तीन विकेट खोकर 22.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाते हुए सात विकेट से टीम को जीत दिला डाली.
ये भी पढ़ें :-