U-19 World Cup: अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है. लेकिन टीम में एक स्पिनर ऐसा है जो अपने प्रदर्शन से महफिल लूट रहा है. हम सौमी पांडे (Saumy Pandey) की बात कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौमी पांडे सुर्खियां बटोर रहे हैं. 19 साल का ये गेंदबाज अब तक 5 मैचों में 16 विकेट ले चुका है जिसमें 4 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है.
जडेजा जैसी गेंदबाजी करते हैं सौमी
सौमी पांडे टीम इंडिया के उप कप्तान हैं और उदय सहारण इस खिलाड़ी को हर मुश्किल वक्त में गेंदबाजी के लिए बुलाते हैं. पुरानी गेंद हो या नई, मिडिल हो या डेथ. सौमी हमेशा गेंदबाजी के लिए तैयार रहते हैं. मध्यप्रदेश से आने वाले इस गेंदबाज की तुलना अब सीनियर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से हो रही है.
मेरी तुलना करना सही नहीं: सौमी
सौमी पांडे ने अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से अपनी तुलना पर बड़ा बयान दिया है. सौमी ने कहा कि ये अच्छी बात नहीं है. वो लेजेंड हैं और मैंने अभी अपना करियर शुरू किया है. ऐसे में मेरे साथ ये सही नहीं है. बता दें कि आईपीएल नीलामी में सौमी पांडे को किसी ने नहीं खरीदा. लेकिन ये खिलाड़ी अभी भी फोकस के साथ खेल रहा है और लगातार अच्छा कर रहा है. सौमी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं उसे निभा रहा हूं. मैं लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हूं. मेरा कप्तान अच्छा काम कर रहा है. ऐसे में मेरे लिए ज्यादा परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़ें: