मुंबई के खिलाफ उमरान मलिक को मिला मौका, गेंदबाज ने कहा- अगर मैं सिर्फ दो ओवर डालूंगा... मैच न खेलने पर इस तरह करता था तैयारी

मुंबई के खिलाफ उमरान मलिक को मिला मौका, गेंदबाज ने कहा- अगर मैं सिर्फ दो ओवर डालूंगा... मैच न खेलने पर इस तरह करता था तैयारी

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार पेसर उमरान मलिक के लिए साल 2023 एडिशन बेहद खराब साबित हुआ. साल 2022 में मौका मिलने के बाद इस गेंदबाज ने 14 मैचों में कुल 22 विकेट लिए हैं. लेकिन इस साल उन्हें ज्यादातर मैचों से बाहर रखा गया. उमरान ने सिर्फ 7 मैच ही खेले जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. उमरान को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच में टीम में मौका दिया गया है. वहीं हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है.

 

मौके न मिलने के बावजूद मेरी मेहनत जारी है: उमरान

 

मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले उमरान मलिक ने मुरली कार्तिक से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने साल 2023 सीजन को लेकर कई अहम बातें की. तेज गेंदबाज ने कहा कि, उन्हें इस बार ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत में कमी नहीं आने दी.

 

उमरान ने कार्तिक से खास बातचीत में कहा कि, पिछले साल मैंने हर मुकाबला खेला था और ओवर भी डाले थे. इस बार मैंने कम ओवर फेंके और सिर्फ 5 विकेट ही लिए. जब मैं नहीं खेल रहा था, तब मैं काफी ज्यादा मेहनत कर रहा था. ऐसे में मेरी कोशिश यही होगी कि मैं आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन करूं. कार्तिक ने जब उमरान से कहा कि, क्या उनकी स्पीड पर भी फर्क पड़ा है. इसपर पेसर ने कहा कि, तेज गेंदबाज को अपनी लय में रहने के लिए लगातार गेंदबाजी करनी पड़ती है.

 

उमरान ने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मेरी पेस पर असर पड़ा है. अगर मैं सिर्फ दो ओवर भी फेंकूगा तो भी मुझे पूरी तरह अपनी लय में आने के लिए और बाकी के ओवर फेंकने के लिए मुझे अपनी बैटरी चार्ज करनी होगी. मैं अच्छी लाइन और अच्छी स्पीड के साथ गेंदबाजी करना चाहता हूं. उमरान ने आगे कहा कि, जब टीम को विकेट चाहिए होते हैं तब मैं विकेट पर टारगेट करता हूं.

 

बता दें कि हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने पिछले मैच में उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया था. मार्करम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान कहा था कि, मुझे उमरान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वो एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. लेकिन मुझे पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है. 
 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: बारिश तोड़ सकती है विराट कोहली का प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना? जानें कैसा रहेगा बैंगलोर में मौसम का हाल

IND vs AUS WTC Final 2023: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया है टेस्ट का वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार, पूर्व कप्तान का बड़ा बयान