इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दो ऐसे कप्तान हैं जिनके पास सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने भी 5 बार ट्रॉफी जीती है. लेकिन सबसे बेहतर कप्तान कौन है और किसके फैसले सटीक होते हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इसी मुद्दे पर अपनी बात रखी है. पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा फैसले लेने के मामले में एमएस धोनी से ज्यादा बेहतर हैं.
फैसले लेने में धोनी से बेहतर रोहित
पार्थिव ने कहा कि अपनी कप्तानी के दौरान रोहित ने मुंबई के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. ये उस भी लिए गए हैं जब टीम मुश्किल स्थिति में रहती है. जियो सिनेमा के साथ खास बातचीत में पार्थिव ने बताया कि जब कोई बड़ा मैच होता है तो कई बार कप्तान गलत फैसले ले लेता है. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी की यही खासियत रही है कि पिछले 10 सालों में उन्होंने कप्तानी में बेहद कम गलतियां की हैं.
पार्थिव पटेल ने एमएस धोनी को भी लेकर कहा कि कई बार बड़े मैच में उन्होंने भी अहम फैसले लिए हैं जो टीम पर भारी पड़े हैं. धोनी ने उस दौरान गलती की थी जब उन्होंने पवन नेगी को ओवर दिया था. लेकिन रोहित ऐसी गलती नहीं करते. धोनी अक्सर कहते हैं कि प्रोसेस को सिंपल रखो लेकिन मैच में रोहित ऐसा करते हैं.
बता दें कि पार्थव पटेल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. वहीं रोहित की कप्तानी में भी वो मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. पार्थिव चेन्नई के लिए आईपीएल 2010 की विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. वहीं वो मुंबई की तरफ से भी खेलते हुए 2015 और 2017 में खिताब जीत चुके हैं.
जहीर ने भी किया रोहित का समर्थन
टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान ने भी पार्थिव पटेल का सपोर्ट किया है. जहीर ने कहा कि रोहित फैसले लेने के मामले में सटीक रहते हैं. मुंबई की टीम 6 फाइनल में से 5 जीत चुकी है. वहीं टीम को साल 2010 के फाइनल में चेन्नई के खिलाफ हार मिली थी. जहीर ने कहा कि आप एक मैच के लिए एडवांस में प्लानिंग कर सकते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि मैच कैसा जाएगा. ऐसे में क्या स्थिति है उस लिहाज से आप फैसले लेते हो. रोहित स्थिति को देखकर ही फैसला करते हैं. बता दें कि आईपीएल के संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने कार हादसे से पहले आखिरी IPL मैच कब और कहां खेला था, यह आंकड़ा कर देगा हैरान!