UP T20 League : CSK के खिलाड़ी का जमकर गरजा बल्ला, 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेल टीम को जिताया मैच
Advertisement
Advertisement
UP T20 League : यूपी टी20 लीग में गरजा समीर रिजवी का बल्ला
UP T20 League : समीर रिजवी ने 16 में उड़ाए 33 रन
UP T20 League : उत्तर प्रदेश की टी20 लीग में खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी की तूफानी फॉर्म जारी है. समीर ने जहां पहले 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं अब अपनी टीम कानपुर स्ट्राइकर्स के लिए फिर से उन्होंने 16 गेंदों में 206 की स्ट्राइकरेट से तीन चौके व तीन छक्के जड़ते हुए 33 रन की नाबाद पारी से टीम को मैच जिताया. जबकि नितीश राणा की कप्तानी वाली नॉएडा सुपर किंग्स को सात विकेट से हार मिली.
119 रन ही बना सकी नॉएडा
लखनऊ के इकाना मैदान में नॉएडा सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. नॉएडा के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके और नंबर-आठ पर आने वाले मोहम्मद शरिम ने 20 गेंदों में एक चौके और चार छक्के से 35 रनों की पारी खेली. जिससे नॉएडा की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 119 रन बनाए. जबकि दो-दो विकेट मोहसिन खान और मुकेश कुमार ने झटके.
समीर ने उड़ाए तीन छक्के
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए कानपुर की टीम से सलामी बल्लेबाज शोएब सिद्दकी ने 40 गेंदों में छह चौक और एक छक्के से 51 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि कप्तान समीर रिजवी ने 16 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 33 रनों की नाबाद पारी से आसान जीत दिलाई. समीर का इस दौरान स्ट्राइकरेट 200 के पार रहा और उनकी टीम ने 15.2 ओवरों में ही 120 रन बनाने के साथ सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह कानपुर की टीम ने चार मैचों में से दो जीत के साथ चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement