T20 WC, USA vs CAN : भारत-पाकिस्तान की टीम को अमेरिकी कप्तान ने दी बड़ी चेतावनी, कनाडा को हराने के बाद कहा - बिना डरे हम किसी के सामने...

T20 WC, USA vs CAN : भारत-पाकिस्तान की टीम को अमेरिकी कप्तान ने दी बड़ी चेतावनी, कनाडा को हराने के बाद कहा - बिना डरे हम किसी के सामने...
रोहित शर्मा, अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल (बीच में) अंत में बाबर आजम

Highlights:

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : भारत और पाकिस्तान को अमेरिकी कप्तान ने दी चेतावनी

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद हो चुका है और पहले मैच में मेजबान अमेरिका ने अपने घर में कनाडा की टीम को बुरी तरह सात विकेट से हर का स्वाद चखाया. कनाडा के सामने अमेरिका ने आरोन जोंस की 94 रनों की तूफानी पारी से 195 रनों के चेज का खिलौना बना डाला. इस तरह धमाकेदार जीत के बाद ही अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने ग्रुप-ए में शामिल अन्य बड़ी टीमों भारत और पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे डाली.

 

अमेरिकी कप्तान ने भारत और पाकिस्तान को चेताया 


दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए में अमेरिका के साथ भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा की टीमें शामिल हैं. अमेरिका ने पहले मैच में जहां कनाडा को हराया. वहीं इसके बाद उसे आगामी मुकाबले अपने ग्रुप की बाकी टीमों जैसे कि भारत और पाकिस्तान के सामने भी खेलने हैं. इन मैचों के लिए अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने कनाडा को हराने के बाद कहा,

 

हमारे सामने कोई भी टीम हो, हम उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे, जिस तरह से खेलते आ रहे हैं. हम अपनी निडर अप्रोच में कोई बदलाव नहीं करेंगे. फिर चाहें हम भारत के सामने खेल रहे हो या फिर पाकिस्तान के सामने, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.


अमेरिका के लिए जोंस ने जड़े 10 छक्के 


वहीं मैच की बात करें तो अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने डलास के मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 61 रनों की पारी जबकि31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से निकोलस किरटन ने 51 रन बनाए. जिससे कनाडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 194 रन बनाए. लेकिन अमेरिका के लिए एंड्रीस गौस (46 गेंद, 65 रन) और आरोन जोंस ने मिलकर 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से मैच को एकतरफा बना डाला. जोंस ने  40 गेंदों में चार चौके व 10 छक्के से 94 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे अमेरिका ने 17.4 ओवरों में ही तीन विकेट पर 197 रन बनाने के साथ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. अमेरिका की टीम अब अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाड़ छह जून को इसी मैदान पर खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 10 छक्के उड़ाकर अमेरिका को दिलाई धमाकेदार जीत, कनाडा को 7 विकेट से रौंदा तो भारत-पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने बुरे दौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तोड़ी चुप्पी, कहा - जब मैं 16 साल का था तबसे…

T20 WC, Virat Kohli : अमेरिका पहुंचकर टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही ICC ने विराट कोहली को दिया ख़ास गिफ्ट, Video आया सामने