RCB vs CSK : क्रिकेट के मैदान में अनहोनी को हमेशा से होनी में तब्दील करते आए धोनी की विराट कोहली वाली आरसीबी के सामने एक भी नहीं चली. लेकिन आरसीबी ने जरूर मिशन इम्पॉसिबल को पॉसिबल करके दिखा दिया. विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम जब आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत सकी थी. उसके बाद आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. लेकिन अब आरसीबी के जीतने के बाद विराट कोहली और उनके कप्तान फाफ डुप्लेसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये दोनों खिलाड़ी बार-बार अंपायर्स से भिड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले पर मैच के बाद कप्तान फाफ ने भी सफाई दे डाली.
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी अंपायर से भिड़े
दरअसल, आरसीबी ने पहले खेलते हुए बेंगलूर के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब पीछा कर रही थी. तभी मैदान में जमकर ओस आई. जिससे गेंद काफी ज्यादा गीली हो गई थी. तभी मैच में पारी के नौवें ओवर के बाद से ही विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी अंपायर्स के पीछे पड़ गए कि गेंद को बदलना चाहिए. एक दो बार नहीं बल्कि कई बार कोहली और फाफ डुप्लेसी अंपायर्स से उलझते नजर आए. लेकिन अंपायर ने नियम की याद दिलाकर गेंद को नहीं बदला. मगर महेंद्र सिंह धोनी ने जब आखिरी ओवर में 110 मीटर का छक्का लगाया तो गेंद मैदान से बाहर चली गई और दूसरी सूखी गेंद मिलने के साथ यश दयाल ने आरसीबी को जीत दिला डाली.
फाफ डुप्लेसी ने बताया अंपायर से बहस करने का सच
अब आरसीबी की जीत के बाद जहां कई फैंस जश्न मना रहे हैं. वहीं कई सीएसके फैंस काफी मायूस हैं और मैच में गेंद बदलने की मांग करने के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी को सजा देने की मांग भी कर रहे हैं. जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मैच के बाद इस घटना को लेकर स्वीकार भी कि वह लोग अंपायर से गेंद बदलने को कह रहे थे. हालांकि अंत भला तो सब भला और आरसीबी लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. अब उनकी टीम 22 मई को एलिमिनेटर का मुकाबला खेलती नजर आएगी.