T20 World Cup 2024 : दो जुन से अमेरिका और वेस्टइंडीज में 20 देशों की टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का पहला बीच रवाना हो चुका है. रोहित शर्मा के साथ जब कई खिलाड़ियों ने उड़ान भरी तो उसमें विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आए. अब स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इस सवाल का जवाब सामने आया है कि कोहली और पंड्या सहित बाकी खिलाड़ी कब कप्तान रोहित शर्मा के साथ जुड़ने के लिए अमेरिका पहुंचेंगे.
कोहली और हार्दिक पंड्या पर क्या आई अपडेट ?
भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल अधिक से अधिक खिलाड़ी अमेरिका के लिए बीती रात 25 मई की रात को मुंबई से रवाना हो चुके हैं. जबकि स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि विराट कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले छोटे ब्रेक पर हैं. संजू को कुछ व्यक्तिगत काम यूएई में समाप्त करना है, इसलिए वह देर से टीम इंडिया से जुड़ेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या भी बाद में जाएंगे. टीम इंडिया का दूसरा बैच 27 मई को रवाना होगा और ये सभी खिलाड़ी 31 मई को रोहित शर्मा वाली टीम से जुड़ जाएंगे.
रोहित शर्मा के साथ कौन-कौन हुआ रवाना ?
वहीं रोहित शर्मा और उनके साथ टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी 25 मई की रात को मुंबई एयरपोर्ट से पहले दुबई और फिर वहां से अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. इसमें पहले बैच में आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज से बाहर होने वाले खिलाड़ी नजर आए हैं. जिसमे रोहित के साथ शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर,पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, खलील अहमद एयरपोर्ट पर नजर आए. जबकि अब दूसरे बैच में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और रिंकू सिंह जाते नजर आएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
ये भी पढ़ें :-