ENG vs PAK : जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी से उड़ा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने दूसरे T20I में बाबर आजम की सेना को 23 रन से दी मात
Advertisement
Advertisement
ENG vs PAK : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से दी मात ENG vs PAK : जोस बटलर ने 84 रनों की पारी से पाकिस्तान को खदेड़ा
ENG vs PAK : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इंग्लैंड में होने वाली इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद दूसरे टी20 में जोस बटलर ने पाकिस्तान के सामने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 84 रनों की पारी खेली. बटलर की पारी से इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 183 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तानी बलेल्बाज पिच पर टिक नहीं सके और बाबर आजम की सेना 19.2 ओवर में 160 रन पर ही सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान पर 23 रन की जीत से इंग्लैंड ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी
बर्मिंघम के मैदान में आईपीएल 2024 सीजन से वापस लौटने वाले फिल साल्ट और जोस बटलर इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने आए. साल्ट 9 गेंदों में दो चौके से 13 रन बनाकर चलते बने. जबकि बटलर ने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 84 रन की पारी खेली. इसके अलावा नंबर तीन पर आने वाले विल जैक्स ने 23 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 37 रन की पारी खेली. नंबर-चार पर 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के से 21 रन बनाए. जिससे इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 183 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए.
160 रन ही बना सका पाकिस्तान
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 14 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (2) और रिजवान (0) चलते बने. नंबर तीन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसके बाद 26 गेंद में चार चौके से 32 रन बनाए. लेकिन बाबर आजम जैसे ही पारी के 9वें ओवर में आउट हुए. उसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई. 67 रन पर बाबर के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवरों में 160 रन पर सिमट गई. यानि उसके आठ विकेट 93 रन के भीतर गिरे और टीम को 23 रन से हार मिली. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 21 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 45 रन फखर जमां ने बनाए. इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने तीन जबकि दो-दो विकेट मोइन अली और जोफ्रा आर्चर ने लिए.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement