रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक ट्रेड किया था. इसके तहत बंगाल से आने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को हैदराबाद को दे दिया गया. उनके बदले बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर को लिया था. आईपीएल 2024 में हैदराबाद के लिए यह दांव काफी कारगर रहा. अहमद ने दूसरे क्वालिफायर में उसके लिए कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को 2018 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लिए. अहमद ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर अश्विन के विकेट लिए.
शाहबाज को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपये में लिया था जबकि डागर के लिए हैदराबाद ने 1.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. शाहबाज 2020 और 2021 में भी आरसीबी के साथ रहे थे. उन्होंने इस टीम की ओर से 39 मुकाबले खेले और 14 विकेट निकाले थे. वह हरियाणा से आते हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं. डागर की बात करें तो हैदराबाद से जुड़ने से पहले वे किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे थे.
IPL 2024 में कैसा रहा शाहबाज-मयंक का खेल
हैदराबाद के कोच शाहबाज को लेने से हुए खुश
हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के असिस्टेंट कोच साइमन हेलमोट ने शाहबाज को लेने के फैसले को सराहा. हेलमोट ने कहा,
यह नहीं पता कि फैसला कैसे हुआ लेकिन मुझे पता है कि वह मल्टी स्किल्ड खिलाड़ी है, उसके पास काफी अनुभव है, वह टॉप या मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकता है और पारी में कहीं पर भी बॉलिंग कर सकता है. मुझे लगता है कि जब ट्रेड का मौका आया तो फैसला करने वालों बुद्धिमत्ता वाला काम किया.
आरसीबी ने भी आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन वह एलिमिनेटर मुकाबले में बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024: 'बाबर आजम एक तरफ, बाकी सेलेक्टर दूसरी तरफ', पाकिस्तान टीम के ऐलान में क्यों हुई देरी? पूर्व दिग्गज ने बताई अंदर की स्टोरी
Jasprit Bumrah: 5 साल की उम्र में पिता का देहांत, सोसायटी में खेलते-खेलते बने टखनातोड़ बॉलर, शमी की चोट से मिला था टीम इंडिया का टिकट