Virat Kohli Medal: विराट कोहली ने भारत लौटते ही इस खास शख्स को पहनाया अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 मेडल

Virat Kohli Medal: विराट कोहली ने भारत लौटते ही इस खास शख्स को पहनाया अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 मेडल
विराट कोहली अपने परिवार के साथ

Story Highlights:

Virat Kohli Medal: 4 जुलाई की सुबह भारत वापस लौटी टीम इंडिया

Virat Kohli Medal: विराट कोहली ने अपने परिवार से की मुलाकात

Virat Kohli Medal: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपने देश वापस लौट आई है. भारतीय टीम 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. मेन इन ब्लू की वापसी पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. दिल्ली आते ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली होटल आईटीसी मौर्या में अपने परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके भाई का परिवार होटल में उनके स्वागत के लिए मौजूद था. विराट ने होटल पहुंच कर अपने भाई और उनके परिवार को वर्ल्ड कप मेडल भी पहनाया.

परिवार से मिलने पहुंचे विराट

 

टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचते ही फैंस का जोश सातवें आसमान पर था. होटल पहुंचते ही जोरदार तरीके से उनका स्वागत हुआ. कुछ खिलाड़ी तो ढोल की थाप पर नाच भी रहे थे. विराट कोहली इस बीच होटल आईटीसी मौर्या में अपने परिवार से मिलने पहुंचे. जहां पर उनकी बहन भावना कोहली और भाई विकास कोहली भी मौजूद थे. भावना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें भारत के बल्लेबाज को अपने भतीजे और भतीजी को विराट के वर्ल्ड कप मेडल के साथ देखा जा सकता है.

बता दें कि टीम इंडिया गुरुवार, 4 जुलाई की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेगी. इसके बाद, टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां फैंस के लिए शाम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की एक झलक पाने के लिए एक खास रोड शो को आयोजित किया गया है. इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम का सम्मान भी किया जाए.

 

विराट कोहली ने कोहली को फाइनल में 59 गेंद पर 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. फाइनल से पहले विराट अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले सात मैचों में केवल 75 रन बनाए थे. फिर आखिरी मैच में उन्होंने खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले लिया. 

 

ये भी पढे़ं

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video

इनसाइड स्‍टोरी: 16 घंटे की फ्लाइट में क्‍या कुछ हुआ, वर्ल्‍ड चैंपियंस ने कैसे मनाया जश्‍न, इस खबर में सब मिलेगा

वर्ल्‍ड चैंपियन की घर वापसी, स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्‍ली पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर लगे रोहित- कोहली के नारे, Video